21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना में कैब ड्राइवरों अजीबोगरीब फैसला, गर्मी में नहीं चलेगी कार में AC!

'No AC' Campaign In Telangana: टैक्सी ड्राइवरों के यूनियन के इस फैसले का ग्राहकों पर काफी असर पड़ने वाला है. यात्रियों को खासकर चरम गर्मी के महीनों में अपनी यात्रा के दौरान भीषण गर्मी सहनी पड़ेगी. इसके अलावा, AC की कमी से कुछ यात्रियों, खासकर बुजुर्गों या पहले से बीमार लोगों के लिए स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

‘No AC’ Campaign In Telangana: जैसे-जैसे गर्मी आती है, कारें अंदर से भट्टी की तरह गर्म होने लगती हैं. ऐसे समय में एसी किसी संजीवनी से कम नहीं है. लेकिन जरा सोचिए, अगर आप एक टैक्सी में होते और ड्राइवर एसी चालू करने से इनकार कर देता? आपको कैसा लगेगा?

भारत में खूब बिकीं इलेक्ट्रिक गाड़ियां, मगर 10 सालों में दोगुनी हो गई पेट्रोल की खपत

तेलंगाना टैक्सी ड्राइवर्स यूनियन ने फैसला किया

ठीक यही हाल हैदराबाद, तेलंगाना राज्य की राजधानी में होने वाला है. तेलंगाना टैक्सी ड्राइवर्स यूनियन ने फैसला किया है कि टैक्सी चालक इस गर्मी के मौसम में अपना एयर कंडीशनर नहीं चलाएंगे. इसमें ओला, उबर और रैपिडो जैसे ऑनलाइन टैक्सी प्लेटफॉर्म के ड्राइवर भी शामिल हैं.

एसी को लगातार चलाने से कार का माइलेज कम हो जाता है

यूनियन के मुताबिक, एसी को लगातार चलाने से कार का माइलेज कम हो जाता है और चलने का खर्च बढ़ जाता है. इससे ड्राइवरों को गर्मियों में काफी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में कुछ टैक्सी चालक पैसा बचाने के चक्कर में बिना एसी चालू किए अपनी गाड़ी चलाते हैं. इससे टैक्सी बुक करने वाले ग्राहकों को दिक्कत हो रही है.

चीनी मिलों के शुरू होंगे अच्छे दिन, इथेनॉल को लेकर सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

AC वाली टैक्सियों का किराया बढ़ाने की मांग

रिपोर्ट के अनुसार, टैक्सी ड्राइवर मुरली रेड्डी ने बताया कि AC वाली टैक्सी चलाने का खर्च 16 से 18 रुपये प्रति किमी है. वहीं Uber, Ola और Rapido अपना कमीशन लेने के बाद उन्हें सिर्फ 10 रुपये प्रति किमी ही मिलता है. रेड्डी ने बताया कि 16 घंटे काम करने के बाद भी वह केवल 500 से 800 रुपये ही बचा पाते हैं. इसमें कार के रखरखाव का खर्च भी शामिल है. उन्होंने कंपनियों (ओला, उबर, रैपिडो आदि) से AC वाली टैक्सियों का किराया बढ़ाने की मांग की.

तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन ने अभियान शुरू किया.

टैक्सी यूनियन ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, ” ‘नो AC’ अभियान शुरू किया गया है. हम ड्राइवर जो Uber, Ola, Rapido ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, प्रति किमी किराए में गिरावट के कारण टैक्सियों में AC चालू नहीं कर पा रहे हैं. AC वाली टैक्सी चलाने का खर्च 16 से 18 रुपये प्रति किलोमीटर है.”

Ather Rizta की बुकिंग 999 से शुरू, खरीदने से पहले जानें ये खास बातें

गर्मियों में यात्रियों की परेशानी और बढ़ेगी

आपको बता दें कि हैदराबाद गर्मियों में सबसे अधिक पारा वाले शहरों में से एक है. यहां का तापमान गर्मियों में 43 डिग्री पार कर जाता है. ऐसे में टैक्सी चालकों के AC इस्तेमाल न करने के फैसले से हजारों ग्राहकों को परेशानी होने की संभावना है. हालांकि, टैक्सी चालक इस शर्त पर AC चालू करने के लिए तैयार हैं कि उन्हें ग्राहक से टिप मिल जाए.

संभावित समाधान

इस समस्या के कुछ समाधान हैं. एक समाधान यह हो सकता है कि टैक्सी कंपनियां AC वाली टैक्सियों का किराया बढ़ा दें. इससे ड्राइवरों को AC चलाने की लागत को पूरा करने और फिर भी मुनाफा कमाने की अनुमति मिलेगी. एक अन्य समाधान यह हो सकता है कि सरकार टैक्सी चालकों को सब्सिडी दे ताकि उन्हें AC चलाने की लागत को पूरा करने में मदद मिल सके.

‘No AC’ अभियान क्या है?

यह अभियान तेलंगाना टैक्सी ड्राइवर्स यूनियन द्वारा चलाया जा रहा है, जिसमें टैक्सी चालक गर्मियों में अपने वाहनों के एसी का उपयोग नहीं करेंगे।

इस अभियान का मुख्य कारण क्या है?

टैक्सी ड्राइवरों का कहना है कि लगातार एसी चलाने से कार का माइलेज कम होता है, जिससे उनके लिए आर्थिक नुकसान होता है।

कौन-कौन से टैक्सी ड्राइवर इस अभियान का हिस्सा हैं?

इस अभियान में ओला, उबर और रैपिडो जैसे ऑनलाइन टैक्सी प्लेटफॉर्म के ड्राइवर शामिल हैं।

क्या इससे यात्रियों को कोई समस्या होगी?

हां, हैदराबाद का तापमान गर्मियों में 43 डिग्री से अधिक हो जाता है, जिससे यात्रियों को बिना एसी के यात्रा करने में कठिनाई हो सकती है।

क्या ड्राइवर एसी चालू करने पर सहमत हैं?

हां, ड्राइवर एसी चालू करने के लिए तैयार हैं, लेकिन केवल तब जब उन्हें ग्राहक से टिप मिले।

Ather का Halo Helmet ने कर दी सबकी बोलती बंद, एक बढ़कर एक फीचर्स मौजूद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें