17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Best Car Under 6 Lakh: मिडिल क्लास के बजट में फिट बैठती हैं ये 5 कारें

Best car under 6 lakh: 6 लाख या इससे कम दाम कारों के बेस मॉडल के हैं. बेस मॉडल और टॉप मॉडल के दाम में काफी अंतर आ जाता है.

Best Car Under 6 Lakh: अगर आप कम कीमत में कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो बाजार में 6 लाख रुपये तक के रेंज में आपको कई कारें मिल जाएंगी. इन कारों में आपको एडवांस्ड फीचर्स के साथ दमदार मोटर और बेस्ट माइलेज भी मिलेगा. हालांकि, बाजार में आपको एक से बढ़कर एक कई कारें मिल जाएंगी, लेकिन आपके बजट में कौन सा मॉडल फिट बैठता है, यह आपके लिए अधिक मायने रखता है. यहां पर हम आपको 6 लाख रुपये की शुरुआती दाम वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. आपको यह भी जानना बेहद जरूरी है कि 6 लाख या इससे कम दाम कारों के बेस मॉडल के हैं. बेस मॉडल और टॉप मॉडल के दाम में काफी अंतर आ जाता है. इसके साथ ही, एक्स-शोरूम प्राइस और ऑन-रोड प्राइस में भी अंतर आ जाता है. यहां पर कारों के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस के बारे में जानकारी दी जा रही है. आइए, 6 लाख में मिलने वाली 5 बेहतरीन गाड़ियों के बारे में जानते हैं.

मारुति स्विफ्ट

Maruti Swift
Best car under 6 lakh: मिडिल क्लास के बजट में फिट बैठती हैं ये 5 कारें 6

मारुति स्विफ्ट कार पर ग्राहकों को करीब 47,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके टॉप मॉडल का दाम 9.03 लाख रुपये है. यह एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट में उपलब्ध है. 5 सीटर कार में 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. बेहतर माइलेज के लिए इसमें इंजन के साथ आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी दिया है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है. स्विफ्ट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी रखा गया है, जिसका पावर आउटपुट 77.5पीएस/98.5एनएम है. इसके दो वेरिएंट वीएक्सआई और जेडएक्सआई में सीएनजी किट दी गई है.

टाटा टियागो

Tata Tiago
Best car under 6 lakh: मिडिल क्लास के बजट में फिट बैठती हैं ये 5 कारें 7

टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में टियागो सीएनजी एएमटी वेरिएंट्स लॉन्च को लॉन्च किया है. एक्स-शोरूम में टाटा टियागो के बेस वेरिएंट की कीमत 5.65 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.90 लाख रुपये तक जाती है. यह गाड़ी एक्सई, एक्सएम, एक्सटी (ओ), एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड प्लस वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86पीएस/113एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है. सीएनजी मोड में इस इंजन का पावर आउटपुट 73.5 पीएस और 95 एनएम है. सीएनजी मॉडल में भी मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. फीचर्स के तौर पर इस कार में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, 15-इंच अलॉय व्हील्स, वाइपर के साथ रियर डिफॉगर, 7.0 इंच टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), 8-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लवबॉक्स जैसे फीचर दिए गए हैं.

मारुति वैगन आर

Maruti Wagon R
Best car under 6 lakh: मिडिल क्लास के बजट में फिट बैठती हैं ये 5 कारें 8

मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से वैगनआर पर 66,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 7.38 लाख रुपये है. यह 5 सीटर कार है, जिसमें पांच पैसेंजर बैठ सकते हैं. इस गाड़ी में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन 1-लीटर (67पीएस और 89एनएम) और 1.2-लीटर (90पीएस और 113एनएम) दिए गए हैं. दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है. 1-लीटर इंजन के साथ इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है. सीएनजी मॉडल का पावर आउटपुट 57पीएस और 82.1एनएम है. इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

मारुति ऑल्टो के10

Maruti Alto K10
Best car under 6 lakh: मिडिल क्लास के बजट में फिट बैठती हैं ये 5 कारें 9

मारुति ऑल्टो के10 पर भी ग्राहकों को करीब 67,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 3.99 लाख से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये तक जाती है. यह भी 5 सीटर कार है. इस कार में में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन आइडल-इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और एएमटी गियरबॉक्स (ऑप्शनल) दिए गए हैं. इसके सीएनजी मॉडल में भी 1-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है. सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 57पीएस और 82.1एनएम है. इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

निसान मैग्नाइट

Nissan Magnite
Best car under 6 lakh: मिडिल क्लास के बजट में फिट बैठती हैं ये 5 कारें 10

एक्स-शोरूम में निसान मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रुपये से 11.02 लाख रुपये के बीच है. 5 सीटर यह कार तीन ड्यूल टोन और पांच मोनोटोन कलर ऑप्शंस के साथ आती है. निसान की इस एसयूवी में 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72पीएस/96एनएम) और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (100पीएस/160एनएम) इंजन दिया गया है. इन दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. वहीं, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी और टर्बो इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें