20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े परिवार की बड़ी कार भारत में लॉन्च, एक साथ 8 लोग करेंगे सफर, कीमत मात्र…

2024 KIA Carnival में डुअल पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले है जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और मैचिंग 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम और 11 इंच का हेड-अप डिस्प्ले (HUD) शामिल है.

2024 KIA Carnival भारत में लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हो गई है. इसकी बुकिंग सितंबर के महीने से शुरू हो चुकी थी और अबतक 2,796 से अधिक लोगों ने नई किआ कार्निवल की बुकिंग की है. किआ कार्निवल को तीन साल की वारंटी के साथ-साथ तीन साल की मुफ्त रोड साइड सहायता और तीन साल का मुफ्त मैंटनेंस मिलेगा. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 63.90 लाख रुपये से शुरू होती है. नई कार्निवल लग्जरी MPV के साथ, कंपनी ने Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV भी लॉन्च किया है.

2024 KIA Carnival: एक्सटीरियर

2024 किआ कार्निवल में एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है, जो अपने पिछले डिज़ाइन से हटकर एक बोल्ड, SUV से प्रेरित लुक को अपनाता है. आगे की तरफ़, एक चौड़ी और ज़्यादा प्रभावशाली ग्रिल सेंटर स्टेज पर है, जिसके दोनों तरफ़ खड़ी LED हेडलाइट्स और L-आकार की डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) हैं. नए 18-इंच के एलॉय व्हील्स से इसकी रोड प्रेजेंस और भी बढ़ जाती है.

Top 5 Upcoming SUVs: इस फेस्टिव सीजन एक से बढ़कर एक धांसू एसयूवी खरीदने को रहें तैयार

साइड बॉडी क्लैडिंग इसके मज़बूत, एडवेंचर-रेडी व्यक्तित्व को और बढ़ाती है, वैन जैसी प्रोफ़ाइल को ज़्यादा गतिशील और मज़बूत सौंदर्य से बदल देती है. पीछे की तरफ़, कार्निवल में किआ की सिग्नेचर कनेक्टेड LED टेल लाइट्स हैं, जो अपडेटेड किआ सेल्टोस और सोनेट जैसे मॉडल पर देखी गई ब्रांड की नवीनतम डिज़ाइन भाषा की याद दिलाती हैं. ये अपडेट सामूहिक रूप से वाहन को MPV जैसे रुख के बजाय ज़्यादा मज़बूत रूप देते हैं.

2024 KIA Carnival: इंटीरियर

फीचर्स की बात करें तो, 2024 कार्निवल में डुअल पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले है जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और मैचिंग 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम और 11 इंच का हेड-अप डिस्प्ले (HUD) शामिल है. अन्य बेहतरीन फीचर्स में पहली और दूसरी पंक्तियों में पावर्ड और वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार फंक्शनलिटी के साथ इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड स्लाइडिंग डोर शामिल हैं. 2024 किआ कार्निवल में आधुनिक तकनीक और बेहतरीन मटीरियल से भरपूर केबिन है. केबिन में ब्राउन और ब्लैक थीम है और यह केवल सात सीटों के लेआउट के साथ आता है.

OLA की 190 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मात्र 49,999 रुपये में घर ले जाएं!

इस बीच सुरक्षा के लिहाज से, 2024 कार्निवल में आठ एयरबैग, ABS के साथ EBD, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और आगे और पीछे दोनों तरफ पार्किंग सेंसर हैं. सुरक्षा सुविधाओं में 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और लेवल-2 ADAS सूट भी शामिल है, जिसमें आगे की टक्कर से बचाव, लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और अन्य सहित 23 सुरक्षा सुविधाएँ शामिल हैं.

2024 KIA Carnival: स्पेक्स

2024 किआ कार्निवल में वही 2.2-लीटर डीजल इंजन है जो 190 बीएचपी और 441 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप पर चलता है. यही इंजन आउटगोइंग मॉडल में भी देखा गया था. दिलचस्प बात यह है कि भारत में जहाँ केवल डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, वहीं अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 3.5L V6 पेट्रोल यूनिट का विकल्प भी मिलता है.

KIA की कारों ने सितंबर के महीने में मचा दी धूम, बिक्री का आंकड़ा 17 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें