BMW iX xDrive50: BMW ने भारत में iX के नए हाई स्पेक वेरिएंट xDrive50 को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1.4 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह पहले से उपलब्ध एंट्री-लेवल xDrive40 वेरिएंट से 19 लाख रुपये ज्यादा है. टॉप-एंड xDrive50 में एक बड़ा बैटरी पैक और एक अधिक पावरफुल मोटर मिलती है, जिससे प्रदर्शन के साथ-साथ दावा की गई रेंज में भी सुधार होता है.
नए वेरिएंट का डिज़ाइन पहले से मौजूद xDrive40 वेरिएंट के समान ही है. हालांकि, टॉप-एंड xDrive50 में स्टैंडर्ड के रूप में 22-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं.
फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14.9-इंच का इंफॉर्मेशन सिस्टम, 18 स्पीकर्स वाला हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग और एक पैनोरमिक ग्लास रूफ मिलता है.
इसके सुरक्षा पैकेज में अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) का एक सूट शामिल है.
BMW iX xDrive50 में 111.5 kWh का बड़ा बैटरी पैक है जो 635 किमी की WLTP- प्रमाणित रेंज प्रदान करता है. इसे दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा गया है, जिनमें से एक फ्रंट एक्सल और दूसरी रियर एक्सल पर है, जो इसे एक AWD सिस्टम बनाता है. यह 523 पीएस और 765 एनएम का टॉर्क पैदा करती है, जो केवल 4.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
अगर चार्जिंग की बात करें तो
- 195 kW DC चार्जर – 10% – 80% 35 मिनट में
- 50 kW DC चार्जर – 10% – 80% 97 मिनट में
- 22 kW AC चार्जर – लगभग 5.5 घंटे में 100%
- 11 kW AC चार्जर – लगभग 11 घंटे में 100%