11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Car Tips: थकान में कार चलाना हो सकता है खतरनाक, जानें कौन से तरीकों से रहेंगे सुरक्षित

Car Driving safety Tips:अक्‍सर लोग अपनी कार से लंबी दूरी सफर करते हैं। लेकिन कई बार लगातार कार चलाने के कारण थक जाते है। थकान होने के बाद भी जब कार को चलाते है तो ऐसे में हादसे का शिकार हो सकते है.

Car Tips: बेहतर हो रही सड़कों के कारण लोग अब अपनी कार से ही लंबी दूरी की यात्रा करना पसंद करते हैं। लेकिन ऐसा करने के कारण कई बार ड्राइवर को जयादा थकान भी हो जाती है। थकान होने के बाद भी अगर कार चलाये जाते है, तो फिर हादसा होने का खतरा भी बढ़ सकता है। लेकिन किन तरीकों को ध्‍यान रखने पर सुरक्षित सफर कर सकते है है। हम आपको इस खबर में बताएंगे.

लें पूरी नींद

जब भी आपको लंबी दूरी के लिए कार चलानी हो तो उसके पहले अच्‍छी तरह नींद ले लें . पूरी नींद नहीं होने के कारण कार चलाते हुए नींद आने पर हादसा का खतरा बढ़ जाते है. इसलिए कोशिश करें कि जब भी लंबी दूरी सफर करें, तो पहले नींद पूरी कर ले.

ब्रेक लेना बेहतर

लगातार कार चलाने के कारण ड्राइवर को नींद आने लगती है .इससे बचने के लिए हर दो से तीन घंटे में कुछ देर का ब्रेक लेना चाहिए। ऐसा करने से नींद को तो दूर रखा ही जा सकता है। ब्रेक लेने के कारण कार के इंजन को भी ठंडा रखने में मदद मिलती है.

पंसद के गाने सुनें

अगर कार चलाते हुए आपको नींद आ रही है तो इससे बचने के लिए अपनी पसंद के गानों को सुनना भी बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है. पसंद के गाने सुनने से भी नींद को दूर रखने में मदद मिलती है। साथ ही सफर भी अच्‍छी तरह से पूरा होता है.

Also Read:7 Seater Cars : फैमिली पैक फीचर्स के साथ आती है ये कारें, कीमत 12 लाख से कम

इस समय न करें ड्राइविंग

कुछ लोग रात के समय ही कार चलाना पसंद करते हैं. लेकिन रात को दो बजे से लेकर सुबह के पांच बजे के बीच कार को चलाने से बचना चाहिए. यह ऐसा समय होता है जब कार चलाते हुए नींद आने का खतरा सबसे ज्‍यादा होता है. इसलिए कोशिश करें कि लंबी दूरी का सफर सुबह पांच से छह बजे शुरू करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें