15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार में बिना एयरबैग के भी खुद को रख सकते हैं सुरक्षित, जानें कुछ जरूरी बातें

Car Driving Tips: कारों में आने वाले एडवांस्ड फीचर्स पर लोग इतने निर्भर हो गए हैं कि वे ड्राइविंग के दौरान सुरक्षा उपायों और नियमों का पालन करना ही छोड़ दिया.

Car Driving Tips: अगर आपके पास कार है, तब तो आप उसे ड्राइव करने संबंधी नियमों को जानते ही होंगे. खासकर, सड़क दुर्घटनाओं से बचने के उपाय को तो आप जानते ही होंगे. वैसे तो आजकल की कारों में सवारियों की सुरक्षा के लिए कई अत्याधुनिक फीचर्स और सीटों के हिसाब से एयरबैग दिए ही जाते हैं, लेकिन कई बार एयरबैग नहीं खुलने की वजह से गंभीर हादसे भी हो जाते हैं, जिसमें जान-माल दोनों का नुकसान हो जाता है. जैसे कि अभी हाल ही में सड़क हादसे के दौरान महिंद्रा स्कार्पियों में लगे एयरबैग नहीं खुलने की वजह से एक व्यक्ति महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा समेत करीब 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सड़क हादसे के दौरान उस महिंद्रा स्कॉर्पियो में लगा एयरबैग नहीं खुला, जिससे उसमें बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई. सबसे बड़ी बात यह है कि कारों में आने वाले एडवांस्ड फीचर्स पर लोग इतने निर्भर हो गए हैं कि वे ड्राइविंग के दौरान सुरक्षा उपायों और नियमों का पालन करना ही छोड़ दिया है या फिर वे उसे नजरअंदाज कर देते हैं. महिंद्रा स्कॉर्पियो के मालिक की ओर से आनंद महिंद्रा समेत 12 लोगों पर किए गए मुकदमे से कार एयरबैग पर एक बार फिर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. अब तो चर्चा यह होने लगी है कि क्या सड़क हादसे के दौरान बिना एयरबैग के कार में बैठे सवारियों की सुरक्षा नहीं हो सकती? कहा जा रहा है कि कुछ ऐसे उपाय और जरूरी नियम पहले ही बता दिए गए हैं, जिनका ढंग से पालन करने पर सड़क हादसे और हादसे के दौरान कार में बैठे लोगों की सुरक्षा की जा सकती है. आखिर वे नियम और उपाय क्या हैं, जिन्हें कार ड्राइवर के साथ-साथ उसमें बैठे सवारियों को भी पालन करना चाहिए. आइए जानते हैं.

Car Driving Tips: सीटबेल्ट का हमेशा करें इस्तेमाल

कार में सफर करने या उसे ड्राइव करने का सबसे जरूरी नियम और उपाय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना है. अगर आप कार चला रहे हैं या उसमें एक सवारी के तौर पर सफर कर रहे हैं, तो आपके लिए सीट बेल्ट बांधना बेहद जरूरी है. सीट बेल्ट कार का एक ऐसा फीचर है, जो ड्राइवर और सह-सवारियों को हमेशा सुरक्षा प्रदान करता है. सड़क हादसे के दौरान एयरबैग समय पर नहीं भी खुलता है, तो सीट बेल्ट ड्राइवर और कार में बैठी सवारियों को सुरक्षा प्रदान करता है. सीट बेल्ट नहीं लगाने से सड़क हादसे के दौरान एयरबैग के खुलने पर आप पंचिंग बैग की तरह हो सकते हैं. सीधे शब्दों में आप यह जान सकते हैं कि एयरबैग स्टैंडअलोन सेफ्टी फीचर नहीं है. ऐसी स्थिति में सीट बेल्ट ही आपकी मदद कर सकता है.

Car Driving Tips: सीट को ठीक से एडजस्ट करें

कार चलाने या उसमें बैठकर सफर करने के लिए सबसे जरूरी सीट को अपनी सहूलियत के हिसाब से एडजस्ट करना है. सीट एडजस्ट करने अर्थ यह है कि ड्राइवर और सवारी से डैशबोर्ड की दूरी उचित हो, ताकि ड्राइवर और सवारी से डैशबोर्ड के बीच का अंतर उचित हो. आप अपनी सीट को उतना ही आगे-पीछे एडजस्ट कर सकते हैं, जिससे आपकी छाती और स्टीयरिंग व्हील के बीच का अंतर 10 इंच से कम न हो. सड़क दुर्घटना के दौरान एयरबैग जब खुलता है, तो उसे कम से कम 10 इंच की जगह चाहिए होती है. आपकी डैशबोर्ड से दूरी ही एयरबैग को फुलाने की जगह सुनिश्चित करती है और फिर एयरबैग आपके लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करता है.

Also Read: 6 लाख में 7 सीटर Toyota कार, फुल टैंक में 1000km रेंज

Car Driving Tips: स्टीयरिंग व्हील पर 9 बजे और 3 बजे की तरह रखें हाथ

आप जब भी कार ड्राइव कर रहे हों, तो आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि स्टीयरिंग व्हील पर आपका हाथ घड़ी में 9 बजे और 3 बजे की तरह होना चाहिए. आम तौर पर कोई भी ड्राइवर जब कार चलाते हैं, तो उनका हाथ घड़ी के 10 बजे और 2 बजे की स्थिति में होता है, जो उचित नहीं है. ऐसा करने की स्थिति में एयरबैग के फुलने पर रियरव्यू मिरर दिखाई नहीं देता है, जिससे कार सामने की वस्तु टकरा सकती है. इसके साथ ही, दुर्घटना के दौरान ड्राइवर की कलाई और बांह पर गंभीर चोट लग सकती है.

Also Read: अंधेरे में सड़कों पर हीरो बनकर जान बचाता है Reflective Tape, बिकता है कौड़ी के भाव

Car Driving Tips: डोर पर झुकने से बचें

विशेषज्ञों की मानें, तो कार ड्राइविंग के दौरान अपनी साइड वाले डोर पर झुकने से बचना चाहिए. इसका कारण यह है कि आपकी साइड वाले डोर पर एयरबैग लगा होता है. आजकल कार के डोर्स पर साइड एयरबैग और साइड कर्टेन एयरबैग लगाए जाते हैं. दुर्घटना के दौरान साइड एयरबैग और साइड कर्टेन एयरबैग तेजी से खुलते हैं. ऐसी स्थिति में आपकी डोर्स से उचित दूरी नहीं होने पर चोट लगने का खतरा बना रहता है. अगर आप कार की डोर से उचित दूरी पर बैठेंगे, तो चोट लगने का खतरा कम रहता है.

Also Read: रोडसाइड मकान के हैं कई फायदे, 7 पुश्तों का भविष्य सुरक्षित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें