Luxury Cars: भारत में बढ़ती मांग के बीच, लग्जरी कारों की बिक्री 2024 में पहली बार 50,000 यूनिट के आंकड़े को पार कर सकती है. यह दावा ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने किया है. पिछले साल, घरेलू लग्जरी कार सेगमेंट में बिक्री सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर लगभग 48,500 यूनिट रही थी.
Also Read: Hyundai ने अपनी इस शानदार SUV को इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप की खराबी के बाद वापस मंगवाया
भारत में कुल यात्री वाहन बाजार में लग्जरी गाड़ियों की हिस्सेदारी दो प्रतिशत से भी कम
भारत में कुल यात्री वाहन बाजार में लग्जरी गाड़ियों की हिस्सेदारी दो प्रतिशत से भी कम है और यह पिछले एक दशक से कमोबेश इसी स्तर पर है. ढिल्लों ने पीटीआई को बताया, “अगर बिक्री लगभग 10 प्रतिशत भी बढ़ जाती है और हमें वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के स्तर पर व्यवधानों का सामना नहीं करना पड़ता है, तो हम (वाहन उद्योग) 2024 में पहली बार सालाना आधार पर 50,000 यूनिट का आंकड़ा पार कर सकते हैं.”
Also Read: Car Care Tips: इस वजह आपकी कार देती ज्यादा धुआं?
पिछले साल ऑडी की बिक्री भारत में 89 प्रतिशत बढ़ी
पिछले साल ऑडी की खुदरा बिक्री (Retail sale) भारत में 89 प्रतिशत बढ़कर 7,931 इकाई हो गई थी, जबकि 2022 में यह आंकड़ा 4,187 इकाई था. यह पूछे जाने पर कि उद्योग एक लाख यूनिट वार्षिक बिक्री के आंकड़े को कब छू सकता है, ढिल्लों ने कहा, “अगर हम इस साल 50,000 यूनिट का आंकड़ा पार कर लेते हैं और आने वाले सालों में भी वृद्धि दोहरे अंकों में रहती है, तो हम इसे जल्द ही होते देखेंगे.”
Also Read: Driving License बनाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक, बेहद कम समय में हो जाएगा काम
इस साल के अंत तक ऑडी 30 से ज्यादा शो रूम हो जाएंगे
उन्होंने कहा कि 2023 में दर्ज की गई 28 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में इस साल उद्योग की वृद्धि थोड़ी धीमी हो सकती है.ऑडी इंडिया प्रमुख ने कहा कि उद्योग को इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि पिछले साल हमारे 25 शोरूम थे और इस साल के अंत तक हम इस आंकड़े को 30 तक ले जाने का लक्ष्य रखते हैं.
Also Read: Used Car बेचने के लिए अपनाएं ये टिप्स, हो जाएंगे मालामाल!