20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Force Gurkha 5-Door की धमाकेदार लुक और शानदार फीचर्स देख भूल जाएंगे महिंद्रा थार!

Force Gurkha 5-Door 3-डोर वाले से थोड़ी ऊंची भी है लेकिन फिर भी वह अपने छोटे भाई की तरह ही ऑफ-रोडिंग के लिए उतनी ही काबिल है. स्टाइल की बात करें तो, 5-डोर गुरखा में फॉलो मी होम फंक्शन के साथ नए LED हेडलैंप और एक अपडेटेड ग्रिल मिलती है. अब इसमें बहुत बड़े 18 इंच के अलॉय व्हील भी हैं.

फोर्स गुरखा तो वैसे भी एक धाक जमाने वाली ऑफ-रोड गाड़ी है, लेकिन फोर्स मोटर्स ने इसमें और भी कुछ फीचर्स जोड़े हैं साथ ही साथ एक 5-डोर वर्जन भी लाया है. नई गुरखा 3-डोर और 5-डोर दोनों रूपों में आती है, जिसमें 5-डोर वर्जन 3-डोर वाले से काफी लंबी है और इसका व्हीलबेस भी ज्यादा है, जो कि 2825mm का है.

Force Gurkha 5-Door: एक्सटिरीयर

5-डोर गुरखा 3-डोर वाले से थोड़ी ऊंची भी है लेकिन फिर भी वह अपने छोटे भाई की तरह ही ऑफ-रोडिंग के लिए उतनी ही काबिल है. स्टाइल की बात करें तो, 5-डोर गुरखा में फॉलो मी होम फंक्शन के साथ नए LED हेडलैंप और एक अपडेटेड ग्रिल मिलती है. अब इसमें बहुत बड़े 18 इंच के अलॉय व्हील भी हैं. आप स्नोर्कल को भी मिस नहीं कर सकते जो कि स्टैंडर्ड है वहीं पीछे की तरफ नई LED लाइट्स हैं. एक स्पेयर व्हील और रूफ रैक भी गाड़ी के लुक को और बेहतर बनाते हैं.

Maruti की छोटी कार Swift 2024 क्या Tata की माइक्रो एसयूवी Punch को देगी टक्कर?

Force Gurkha 5-Door: इंटीरियर

अंदर की तरफ, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ एक बड़ा 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है साथ ही साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक रियर व्यू कैमरा भी है. इसके अलावा इसमें पावर्ड विंडो और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) भी मिलता है.

Top-5 Off Roading Bikes: 5 बेहतरीन ऑफ-रोडिंग बाइक

Force Gurkha 5-Door: इंजन

नया 4×4 नॉब पहले वाली गुरखा के मुकाबले चलाने में ज्यादा आसान है. 5-डोर वर्जन में सात सीटें भी हैं. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर एक 2.6 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जिसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है लेकिन अब इसमें एक ऑटो स्टार्ट स्टॉप फीचर है साथ ही साथ पावर भी ज्यादा हो गई है, जो कि अब 140 bhp है.

हालांकि इसमें कोई ऑटोमैटिक वर्जन नहीं है और यह सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध है. इस अपडेटेड गुरखा की कीमतों का खुलासा जल्द किया जाएगा जबकि इसकी बुकिंग अभी शुरू हो चुकी है. अभी भी एक दमदार ऑफ-रोडर होते हुए भी, गुरखा अब थोड़ी ज्यादा यूजर फ्रेंडली और प्रैक्टिकल है.

Top 5 best Range Electric Scooters: 5 बेहतरीन रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें