Hyundai Creta Faclift: क्या आप अपनी फैमिली के लिए हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं? अगर आप ऐसा कोई प्लान बना रहे हैं, तो इससे पहले आपको बैंकों की ओर से मिलने वाले कार लोन, ब्याज दर, डाउन पेमेंट और ईएमआई के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. लेकिन, इससे पहले उसके इंजन और फीचर्स के बारे में भी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. तो, फिर आइए जानते हैं.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का इंजन
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी कार बाजार में तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इसमें सभी 1.5 लीटर के इंजन दिए गए हैं. इसमें एक नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन दिया गया है. इन तीनों इंजनों के साथ अपडेटेड क्रेटा 6-स्पीड मैनुअल, आईवीटी (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन), 7-स्पीड डीसीटी (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के फीचर्स
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात की जाए, तो इस एसयूवी कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ ड्यूल इंटीग्रेटेड 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), ड्यूल-ज़ोन एसी, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जिंग, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट ईएमआई कैलकुलेशन
आपको बताते चलें कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी कार एक्स शोरूम में 11 लाख रुपये से 20.15 लाख रुपये की कीमत पर मिलती है. इसके बेस वेरिएंट एसएक्स डीटी की प्राइस 11 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट एसएक्स टेक डीजल डीटी की एक्स शोरूम प्राइस 20.15 लाख रुपये है. अब अगर आप इस एसयूवी कार की खरीदने जाते हैं, तो बैंकों की ओर से 9.8 की ब्याज दर पर 11.06 लाख रुपये तक कार लोन मुहैया कराया जाता है. इसके लिए ग्राहकों को 1.72 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करना पड़ता है. यानी कार खरीदने के लिए आपको अपनी जेब से केवल 1.72 लाख रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे. बाकी की रकम पर आपको कार लोन मिल जाएगा, जो 60 महीने या 5 साल के लिए दिया जा जाता है. बैंकों की ओर से इसके वेरिएंट के हिसाब से लोन अमाउंट मुहैया कराई जाती है. इसके बेस वेरिएंट की ही बात करें, तो 11.6 लाख रुपये के लोन अमाउंट पर ग्राहकों को 60 महीनों के दौरान हर महीने 32,691 रुपये की ईएमआई यानी मासिक किस्त का भुगतान करना पड़ेगा.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के इंजन विकल्प क्या हैं?
इसमें तीन 1.5 लीटर के इंजन विकल्प हैं: एक नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, और एक डीजल इंजन।
इसमें कौन-कौन से ट्रांसमिशन विकल्प हैं?
क्रेटा फेसलिफ्ट में 6-स्पीड मैनुअल, आईवीटी (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन), 7-स्पीड डीसीटी (डुअल क्लच ट्रांसमिशन), और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध हैं।
फीचर्स की बात करें तो इसमें क्या-क्या है?
इसमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, ड्यूल-ज़ोन एसी, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जिंग, और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इसकी कीमत क्या है?
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से 20.15 लाख रुपये तक है।
कार लोन और ईएमआई की जानकारी क्या है?
11.06 लाख रुपये तक का लोन 9.8% की ब्याज दर पर उपलब्ध है, जिसमें 1.72 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा। बेस वेरिएंट की ईएमआई लगभग 32,691 रुपये प्रति माह होगी।
जो बिका, वो सिकंदर : एथर रिज्टा और ओला एस1 प्रो कौन बेहतर?
40 डिग्री टेंपरेचर में भी कार बनी रहेगी कश्मीर, अपनाने होंगे ये 5 तरीके
रांची में मात्र 6 लाख में फ्रांस की Renault कार,47000 का डिस्काउंट बेनिफिट