20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया की सबसे शानदार इलेक्ट्रिक कार भारत में, पांच सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड, 561 की रेंज

Kia EV9 में लेवल 2 ADAS फीचर्स के साथ 27 सुरक्षा फीचर्स जैसे लेन कीप असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, टक्कर से बचाव और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल हैं.

अब भारत में दुनिया कि सबसे शानदार इलेक्ट्रिक कारों में से एक KIA EV9 लॉन्च हो गई. इससे पहले किआ ने 2022 में इसकी सिबलिंग EV6 क्रॉसओवर भारत में लॉन्च किया था. KIA EV9 की धूम वर्ल्डवाइड है इस कार बेस्ट कार ऑफ दी ईयर के बेस्ट इलेक्ट्रिक कार का भी खिताब मिल चुका है. EV9 लंबाई 5,015 मिमी, चौड़ाई 5,015 मिमी और ऊँचाई 1,780 मिमी है. इसका व्हीलबेस 3,100 मिमी है.

KIA EV9: डिज़ाइन और फीचर्स

KIA EV9 बिग साइज की इलेक्ट्रिक SUV को मानक 6-सीट लेआउट के साथ सिंगल फुल-लोडेड GT-लाइन ट्रिम में पेश किया जाएगा. अपने बॉक्सी सिल्हूट के बावजूद, EV9 का डिज़ाइन बहुत ही फ्यूचरिस्टिक है जिसमें पिक्सेलेटेड LED हेडलाइट्स से घिरी डिजिटल लाइटिंग ग्रिल जैसी हाइलाइट्स हैं जिन्हें किआ आइस क्यूब LED प्रोजेक्टर हेडलैंप कहती है.

Top 5 Upcoming SUVs: इस फेस्टिव सीजन एक से बढ़कर एक धांसू एसयूवी खरीदने को रहें तैयार

इसकी फ्यूचरिस्टिक थीम केबिन के अंदर भी मौजूद है, मल्टी-लेयर्ड डैशबोर्ड पर सिग्नेचर किआ ट्विन-स्क्रीन डिस्प्ले. फ्लैगशिप होने के नाते, EV9 में जहाँ तक सुविधाओं का सवाल है, यह बहुत ही शानदार है. प्रमुख हाइलाइट्स में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल IRVM, डुअल-पैन सनरूफ, ओवर द एयर (OTA) अपडेट के साथ कनेक्टेड कार तकनीक, मसाज फंक्शन के साथ दूसरी पंक्ति की कैप्टन सीटें, 14-स्पीकर मेरिडियन म्यूजिक सिस्टम, हाइट एडजस्टमेंट के साथ पावर्ड टेलगेट और बहुत कुछ शामिल हैं.

KIA EV9: सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के मामले में, Kia EV9 में लेवल 2 ADAS फीचर्स के साथ 27 सुरक्षा फीचर्स जैसे लेन कीप असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, टक्कर से बचाव और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल हैं.

OLA की 190 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मात्र 49,999 रुपये में घर ले जाएं!

Kia EV9: पावरट्रेन स्पेक्स

भारत-स्पेक EV9 को डुअल-मोटर, ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया गया है जो 379 bhp और 700 Nm का टॉर्क का संयुक्त आउटपुट विकसित करता है. इलेक्ट्रिक मोटर 99.8kWh बैटरी पैक से ऊर्जा प्राप्त करते हैं जो एक बार चार्ज करने पर ARAI-प्रमाणित 561 किमी की रेंज के साथ आता है. प्रदर्शन के मामले में, EV9 5.3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने का दावा करता है

EV9 में इको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे कई ड्राइव मोड भी हैं. DC फ़ास्ट चार्जर के ज़रिए बैटरी को 24 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. किआ ने चार्जिंग के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है, लेकिन 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 24 मिनट लगते हैं और इसकी वास्तविक रेंज लगभग 450 किलोमीटर है.

KIA की कारों ने सितंबर के महीने में मचा दी धूम, बिक्री का आंकड़ा 17 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें