Toyota Urban Cruiser Taisor: मारुति फ्रॉन्क्स के प्लेटफॉर्म पर बनकर किआ सोनेट का सफाया करने के लिए जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की अर्बन क्रूजर टैसर आ रही है. कंपनी भारत में उसे 3 अप्रैल को लॉन्च करेगी. खास बात यह है कि इसका उत्पादन भी भारत में किया जा रहा है. कंपनी ने इसके प्रोडक्शन मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है. हालांकि, इससे पहले भी मारुति के सहयोग से टोयोटा भारत में अपना मॉडल उतार चुकी है. आइए, किआ सोनेट के दुश्मन कार के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Toyota Urban Cruiser Taisor Interior
टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर के इंटीरियर में लेटर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील्स, 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूल कंट्रोल, 16-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील्स, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिए जा सकते हैं. इसके अलावा, इसमें फास्ट यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, रियरव्यू कैमरा, कलर्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 9.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोसिस्टम, वायरस असिस्ट ओटीए और सवारियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग भी शामिल किए जा सकते हैं.
Also Read: ऑटो ड्राइवर ने ऐसा लगाया Desi Jugad, लोग बोलने लगे-‘इंजीनियर-इंजीनियर’
Toyota Urban Cruiser Taisor Interior Engine
टोयोटा की अर्बन क्रूजर टैसर एसयूवी दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है. इसका पहला ऑप्शन 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जो 90 बीएचपी पावर और 113 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. दूसरा ऑप्शन 1.0-लीटर बूस्टरजेट इंजन है, जो 100 बीएचपी पावर और 147 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर सपोर्ट के साथ आता है.
Also Read: Tata Tiago EV पर गरीबों को खास दिन तक ही बोनस देंगे रतन टाटा, जानें लास्ट डेट
Toyota Urban Cruiser Taisor Price
टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर कई वेरिएंट में आएगी. इसमेंएस, एस एटी, जी, जी एटी, वी, एस हाइब्रिड, वी एटी, वी एडब्ल्यू, जी हाइब्रिड, वी हाइब्रिड और एस सीएनजी विकल्प शामिल हैं. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 8 लाख रुपये से 13 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है. बाजार में इसका मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 कार से होगा.
Also Read: जहीराबाद के जलसंकट के आगे हार नहीं माने Anand Mahindra, 20 साल में पलट गया काया