Off-Roading के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है. Mahindra Thar 5 Door का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा थार 5-डोर का सीरियल प्रोडक्शन कंपनी के चाकन प्लांट में शुरू हो गया है. नए मॉडल को थार अर्मडा नाम दिया जा सकता है.
रिपोर्ट में थार 5-डोर के उत्पादन के आंकड़ों पर भी प्रकाश डाला गया है. बताया जाता है कि महिंद्रा ने शुरुआत में 2,500 यूनिट बनाने की योजना बनाई थी, जिसे अब बढ़ाकर लगभग 5,000-6,000 यूनिट प्रति माह कर दिया गया है.
Also Read: विधायक जी के भतीजों को ट्रैफिक पुलिस ने सिखाया सबक, 5400 से अधिक गाड़ियों का कटा चालान
थार अर्मडा को स्टैंडर्ड मॉडल के समान इंजन के साथ पेश किया जाएगा. इनमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं जिन्हें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
थार अर्मडा में एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ एक अलग फ्रंट फेसिया मिलने की उम्मीद है और यह 19-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स पर सवार होगा.
Also Read: Car Driving Tips: फुल ट्रेंड ड्राइवर बनने की लिए आजमाएं ये 5 टिप्स, फुल मस्ती में चलेगी कार
अंदर, थार अर्मडा में इलेक्ट्रिक रूप से एडजस्टेबल और हवादार फ्रंट सीटें, रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पैसेंजर्स के लिए रीडिंग लैंप, 9-स्पीकर हारमन-कार्डन ऑडियो सिस्टम के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक ऑटो-डिमिंग IRVM मिलने की उम्मीद है. उच्च वेरिएंट को लेवल 2 ADAS मिलेगा.