24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahindra XUV700 के बेस मॉडल MX में अब मिलेगा 7 सीटर ऑप्शन, जानें और क्या है खास

Mahindra XUV700 MX: 7-सीटर मॉडल में अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर तीसरी रो के लिए AC वेंट, दूसरी रो में सेंटर आर्मरेस्ट और 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग सीटें शामिल हैं. यह गाड़ी उन्हीं पांच रंगों - एवरेस्ट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, डैजलिंग रेड, रेड रेज और नेपोली ब्लैक में उपलब्ध है, जो MX वैरिएंट में मिलते हैं.

Mahindra XUV700 MX: महिंद्रा ने अपनी XUV700 गाड़ी के बेस मॉडल MX में अब 7-सीटर विकल्प शामिल कर इसे और किफायती बना दिया है. डीजल इंजन वाली इस गाड़ी की शुरुआती ex-showroom कीमत 15 लाख रुपये है. यह मौजूदा AX3 7-सीटर मॉडल से 3 लाख रुपये कम है.

यह नई 7-सीट वाली XUV700 MX वैरिएंट 5-सीटर मॉडल जैसी ही फीचर्स और इंजन के साथ आती है. 5-सीटर मॉडल से इसकी कीमत सिर्फ 40,000 रुपये ज्यादा है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Android Auto के साथ), चार स्पीकर, 7-इंच का MID, एनालॉग डायल, कई USB पोर्ट, एडजस्ट होने वाली स्टीयरिंग, स्टोरेज के साथ सेंटर आर्मरेस्ट, सभी पैसेंजरों के लिए एडजस्ट होने वाली हेडरेस्ट, फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स, पॉवर ORVM और ISOFIX एंकर मिलते हैं.

Skoda Superb और Toyota Camry दोनों बड़ी लग्जरी सेडान में कौन है बेस्ट?

7-सीटर मॉडल में अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर तीसरी रो के लिए AC वेंट, दूसरी रो में सेंटर आर्मरेस्ट और 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग सीटें शामिल हैं. यह गाड़ी उन्हीं पांच रंगों – एवरेस्ट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, डैजलिंग रेड, रेड रेज और नेपोली ब्लैक में उपलब्ध है, जो MX वैरिएंट में मिलते हैं.

इंजन की बात करें तो Mahindra XUV700 MX 7-सीटर में वही 156hp वाला 2.2-लीटर डीजल इंजन है जो 5-सीटर मॉडल में मिलता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. उम्मीद है कि कंपनी इस 7-सीटर मॉडल में भी 5-सीटर वाला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दे सकती है.

Top-5 Hybrid Cars: भारत में बिकने वाली 5 बेहतरीन हाइब्रिड कार

हाल ही में महिंद्रा ने XUV700 का ब्लेज़ एडिशन भी लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती ex-showroom कीमत 24.24 लाख रुपये है. यह सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (पेट्रोल और डीजल) और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में ही उपलब्ध होगा.

HYUNDAI पांच नए EVs लॉन्च करने की तैयारी में, सबसे पहले लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक क्रेटा

Mahindra द्वारा XUV700 MX 7-सीटर को लाने से ना सिर्फ इसे किफायती बनाया गया है बल्कि बाजार में इसकी प्रीमियम पेशकश को भी बढ़ाया गया है. यह कदम हाल ही में लॉन्च हुए हाई-स्पेक XUV700 ब्लेज़ के साथ भी मेल खाता है, जिससे ग्राहकों के लिए विकल्प बढ़ जाते हैं. साथ ही इसकी कॉम्पिटिटिव कीमत टाटा सफारी और MG Hector Plus के 7-सीटर डीजल मॉडल जैसी गाड़ियों के मुकाबले महिंद्रा को मजबूत बनाती है, जिससे XUV700 उन ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन जाता है जो एक बड़ी 7-सीटर SUV की तलाश में हैं.

XUV 3XO या Venue दोनों SUVs में आपके लिए कौन सी है बेस्ट, जानें पूरी डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें