बारिश का मौसम किसे नहीं पसंद और अगर इस सुहाने मौसम में सफर भी सुहाना हो जाए तो क्या कहने, मगर एक सुहाने सफर के लिए आपकी कार का भी तैयार रहना बेहद जरूरी है. जब बारिश के मौसम की चुनौतियों झेलने में सक्षम कार सड़कों पर निकलती है तो वो पल बड़ा सुकून वाला होता है. ऐसे में आज हम आपको बारिश के मौसम अपनी गाड़ी को कैसे मैन्टेन रखें वो टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे.
Monsoon Car Care Tips: लाइट्स की जांच
बारिश में आपकी गाड़ी की लाइट्स सबसे ज्यादा काम करती हैं. नमी के कारण लेंस फॉगिंग न हो, इसके लिए नियमित रूप से लाइट्स की जांच करें. सुनिश्चित करें कि हेडलाइट्स, फॉग लाइट्स और इंडिकेटर सभी सही से काम कर रहे हैं.
Monsoon Car Care Tips: रबर सील्स की देखभाल
आपकी गाड़ी की रबर सील्स पानी के रिसाव को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. इन्हें साफ, सूखा और सिलिकॉन बेस्ड प्रोडक्ट से सुरक्षित रखें ताकि गाड़ी के अंदर नमी न आए.
Monsoon Car Care Tips: ब्रेक की जांच
गीली सड़कें और बार-बार ब्रेक लगाने से ब्रेक पर ज्यादा दबाव पड़ता है. ब्रेक फ्लुइड का स्तर नियमित रूप से चेक करें और दूसरी गाड़ियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
Monsoon Car Care Tips: वाइपर और वॉशर फ्लुइड
बारिश में वाइपर बहुत काम करते हैं. पुराने वाइपर को बदलें और वॉशर फ्लुइड का स्तर सही रखें. बारिश के पानी से अकेले विंडशील्ड साफ न करें, इससे विंडशील्ड खराब हो सकती है.
Monsoon Car Care Tips: गाड़ी के नीचे की सुरक्षा
बारिश में आपकी गाड़ी का निचला हिस्सा जंग और क्षति के खतरे में रहता है. अंडरकोटिंग करवाने से नमी, धूल और कचरे से सुरक्षा मिलती है, जिससे आपकी गाड़ी की स्थिति अच्छी रहती है.
Also Read: CNG बाइक हो गई पुरानी…अब Hydrogen वाली मोटरसाइकिल का बेसब्री से इंतजार