20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसलिफ्ट वर्जन में वापस लौट आई ये शानदार एसयूवी, क्रेटा और सेल्टोस की हालत खराब

Nissan Magnite 2024 में मौजूदा मॉडल के समान ही इंजन विकल्प बनाए रखने की उम्मीद है. मौजूदा वर्जन में या तो नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन या टर्बोचार्ज्ड वैरिएंट है, दोनों ही 1.0 लीटर के विस्थापन के साथ तीन-सिलेंडर इंजन हैं.

इस फेस्टिव सीजन Nissan बड़ा धमाका करने जा रही है जी हां, 4 अक्टूबर को कंपनी Nissan Magnite का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी जिसका डिजाइन पूरी तरह से नया होगा. मैग्नाइट फेसलिफ्ट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और उम्मीद है कि दो तीन दिनों के भीतर इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.

Nissan Magnite Facelift: डिजाइन

निसान मेग्नाइट कई कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर जोड़े जाएँगे. नए मॉडल में नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट बंपर और नई ग्रिल है जो आकर्षक और अग्रेसिव दिखती है. इसमें चमकदार ब्लैक इन्सर्ट के साथ क्रोम के मोटे स्लैट हैं.हेडलैंप यूनिट और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप पुराने मॉडल के समान ही लगते हैं. पीछे की तरफ, टेल लैंप वही हैं, लेकिन उम्मीद है कि स्मोक्ड इफ़ेक्ट के साथ लाइटिंग एलिमेंट अलग होंगे. इस बात की भी संभावना है कि रियर बंपर को भी थोड़ा नया डिज़ाइन दिया जाए.

Nissan Magnite Facelift: इंटीरियर और फीचर्स

कंपनी द्वारा हाल ही में जारी किए गए टीज़र से पता चला है कि 2024 निसान मैग्नाइट में डैशबोर्ड के लिए आउटगोइंग मॉडल जैसा ही डिज़ाइन लेआउट मिलेगा. AC वेंट लगभग एक जैसे ही हैं और HVAC कंट्रोल के साथ पूरा सेंटर कंसोल लेआउट भी वैसा ही है. स्टीयरिंग व्हील को पतले स्पोक के साथ थोड़ा अपडेट किया गया है और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट को बिना किसी बदलाव के छोड़ दिया गया है. मैग्नाइट फेसलिफ्ट में सीटों के लिए नया टू-टोन अपहोल्स्ट्री और केबिन के लिए नया टैन फ़िनिश होगा.

Top 5 Upcoming SUVs: इस फेस्टिव सीजन एक से बढ़कर एक धांसू एसयूवी खरीदने को रहें तैयार

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में नौ इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन आने की उम्मीद है जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के फीचर्स होंगे. संभावित रूप से ड्राइवर के लिए सात इंच का डिजिटल क्लस्टर उपलब्ध कराया जाएगा और कार में वायरलेस चार्जिंग कार्यक्षमता भी होगी. एक नया सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ एक एकीकृत एयर प्यूरीफायर के साथ उपलब्ध होने जा रहा है.

Nissan Magnite Facelift: स्पेक्स

आगामी निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के समान ही इंजन विकल्प बनाए रखने की उम्मीद है. मौजूदा वर्जन में या तो नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन या टर्बोचार्ज्ड वैरिएंट है, दोनों ही 1.0 लीटर के विस्थापन के साथ तीन-सिलेंडर इंजन हैं. नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 71 बीएचपी और 96 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड इंजन 98 बीएचपी डिलीवर करता है और 160 एनएम तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. नैचुरली एस्पिरेटेड वैरिएंट को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के साथ जोड़ा गया है. इसके विपरीत, टर्बोचार्ज्ड इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) के साथ उपलब्ध है.

OLA की 190 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मात्र 49,999 रुपये में घर ले जाएं!

Nissan Magnite Facelift: प्राइस

संभावित कीमत मौजूदा फॉर्म में निसान मैग्नाइट की कीमत ₹6 लाख, एक्स-शोरूम से ₹11.11 लाख के बीच है. अपडेट के साथ, मैग्नाइट की कीमतों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. अनुमान है कि 2024 निसान मैग्नाइट की कीमत ₹6.30 लाख, एक्स-शोरूम से शुरू होगी. कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद, मैग्नाइट भारतीय बाजार में सबसे सस्ती सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक बनी रहेगी.

KIA की कारों ने सितंबर के महीने में मचा दी धूम, बिक्री का आंकड़ा 17 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें