11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Curvv ICE Vs Citroen Basalt: रतन टाटा की कर्व के आगे कहां टिकती है बसॉल्ट?

हाल ही में लॉन्च हुई Tata Curvv ICE और Citroen Basalt की चर्चा ऑटोमोबाइल जगत में जोरों से हो रही है. दोनों ही SUVs कूप डिजाइन से प्रेरित हैं और दोनों में काफी समानता भी है. ऐसे में सवाल ये उठता है की Ratan Tata की Curvv के सामने फ्रांसीसी कंपनी Citroen की Basalt कहां टिकती है, हालंकि अबतक दोनों में से किसी ने कीमत की घोषणा नहीं की है.

Tata Curvv ICE Vs Citroen Basalt: Tata Curvv ICE और Citroen Basalt दोनों कूप एसयूवी भारत में लॉन्च हो चुकी है. इन दोनों SUVs में काफी समानताएं है इसलिए Curvv और Basalt एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी हैं. आज हम इन दोनों SUVs की पड़ताल करेंगे और बताएंगे की Curvv और Basalt में कौन है नंबर वन.

Tata Curvv ICE Vs Citroen Basalt: इंजन

बात करें इंजन की तो Citroen Basalt में दो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन हैं, जिसमें 82hp, 115Nm नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट और 110hp टर्बो-पेट्रोल इंजन है. टर्बो-पेट्रोल इंजन या तो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (जहां यह 190Nm बनाता है) या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (205Nm जनरेट करता है) के साथ आता है, जबकि NA यूनिट में केवल 5-स्पीड मैनुअल मिलता है.

Yakuza Karishma EV: छोटे परिवार की बड़ी आशा, बाइक से भी कम कीमत पर ले आयें घर

वहीं Curvv ICE की इंजन तीन विकल्पों में उपलब्ध होगी जिसमें बिल्कुल नया 1.2-लीटर TGDI टर्बो पेट्रोल शामिल है. यह 123 bhp और 225 Nm का टॉर्क देगा. अन्य पावरट्रेन, 1.2-लीटर टर्बो और 1.5-लीटर डीजल नेक्सन से लिए गए हैं. पहले मॉडल में 118 बीएचपी और 170 एनएम का आउटपुट है, जबकि डीजल मॉडल में 116 बीएचपी और 260 एनएम का आउटपुट है. तीनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होंगे. यह पहली बार है जब इस क्लास में डीजल इंजन DCT ऑटो के साथ उपलब्ध है.

Tata Curvv ICE Vs Citroen Basalt: माइलेज

अगर बात माइलेज की हो तो Citroen ने नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के लिए 18kpl, टर्बो-पेट्रोल मैनुअल के लिए 19.5kpl और टर्बो-पेट्रोल ऑटोमैटिक के लिए 18.7kpl की ईंधन दक्षता का दावा किया है.

वहीं Tata Curvv पेट्रोल इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ 17-18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज का दावा करटी है। वहीं, 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाले डीजल इंजन से 20-22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलने का अनुमान है.

Tata Curvv ICE Vs Citroen Basalt: सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स के मामले में Citroen Basalt के सभी वेरिएंट में छह एयरबैग, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटर स्टैण्डर्ड के तौर पर मिलेंगे. हालाँकि, इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, पावर्ड फ्रंट सीटें और ADAS सूट जैसी सुविधाएँ नहीं हैं, जो अन्य प्रतिद्वंद्वी पेश करते हैं.

BMW M 1000 RR भारत की सबसे महंगी बाइक, कीमत 55 लाख!

सुरक्षा के लिहाज से, Curvv ICE में लेवल 2 ADAS, छह एयरबैग, सभी चार डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलता है.

Tata Curvv ICE Vs Citroen Basalt: अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो Basalt के टॉप-स्पेक वेरिएंट 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 15W वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट और रियर बेंच सीट के लिए एडजस्टेबल थाई सपोर्ट से लैस होंगे.

Tata Curvv ICE में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर मिलता है. सीटों की बात करें तो आगे की हवादार सीटें हवादार हैं, जबकि पीछे के यात्रियों को दो-चरणीय रिक्लाइन फ़ंक्शन और इलेक्ट्रिक रूप से संचालित 6-वे ड्राइवर सीट मिलती है.

Yamha MT 15 यूथ किस सबसे फेवरेट बाइक!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें