हाल के समय में लोग पोट्रोल-डीजल की गाड़ियों से ज्यादा CNG कार खरीदना पसंद कर रहे हैं. इन कारों को खरीदने से पहले या फिर अगर आपके पास इसकी कार है तो आपको कुछ सावधानियों को बरतने की जरूरत है. CNG कारों में छोटी सी लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो सकता है. हम यहां पर कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं जो आपको भूलकर भी नहीं करना होगा.
कार में न करें किसी तरह का जुगाड़
बहुत से लोग कार की अच्छी माइलेज के लिए तरह-तरह के जुगाड़ करते हैं, जो आपके लिए खतरनाक हो सकता है. आपको अधिकृत CNG किट का इस्तेमाल ही करना चाहिए.
कभी टैंक को फुल न कराएं
CNG की कारों में फ्यूल पूरी तरह से नहीं भरवाएं. गर्मी के मौसम फ्यूल फुल होने की वजह से टंकियों में प्रेशर बढ़ता जाता है.जिसकी वजह से यह फट सकता है.
CNG cars: ब्रैंडेड का एक्सेसरीज का करें इस्तेमाल
हमें अपनी CNG कारों में सस्ती चीजों का नहीं चाहिए। ये चीजें आपके लिए आगे चलकर महंगा पड़ सकता है। सस्ती एक्सेसरीज की जगह पर आपको किसी ब्रैंड की एक्सेसरीज इस्तेमाल करना चाहिए। आपको बेमेल सिलेंडर या फ्यूल किट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
Also Read:Honda Elevate को मात्र दो लाख रुपये देकर ले जाएं घर, बस इतनी बनेगी EMI
गैस स्टेशन गाड़ी बंद कर दें
जब भी आप अपनी कार में CNG भरवाने जाए तो गैस स्टेशन पर उसे पूरी तरह से बंद कर दें. इतना ही अगर कार में लोग हैं तो उन्हें उससे बाहर भी निकलने के लिए बोलें. दरअसल इंजन में गैस भरवाने के दौरान एक छोटी सी चिंगारी भी आग का रूप ले लेती है.
Also Read:Honda Elevate को मात्र दो लाख रुपये देकर ले जाएं घर, बस इतनी बनेगी EMI
कार के अंदर न करें स्मोकिंग
गाड़ी कोई भी हो उसके अंदर बैठकर स्मोकिंग कभी नहीं करना चाहिए. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. CNG कार के भीतर ही ट्रंक होती है, जिसमे गैस भरा रहता है. जो की हल्की सी चिंगारी से भी आग लग सकती है.
रखरखाव का रखें ध्यान
अपनी कार को हमेशा मेंटेन रखें। इसकी समय-समय पर जांच करवाते रहें. कार के जॉइंट पर जंक नहीं लगने दें. CNG फिल्टर को बदलते रहें, क्योंकि अधिक इस्तेमाल होने पर फिल्टर बंद हो सकता है.