20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Innova HyCross को नए वेरिएंट में लाने जा रही Toyota, जानें क्या है प्लान

Toyota Innova HyCross: इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) का इंटीरियर चेस्टनट ब्राउन और ब्लैक के डुअल-टोन थीम के साथ आएगा. इसमें 2.0-लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा.

Toyota Innova HyCross: जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर ने अपनी पॉपुलर कार इनोवा हाईक्रॉस के नए वेरिएंट को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर थ्री-रो कार को लिस्टेड किया है. इस नए वेरिएंट को इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) के नाम से जाना जाता है. इसे दूसरे वेरिएंट के टॉप पर रखा जाएगा और यह वेरिएंट केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगा. हालांकि, इनोवा हाईक्रॉस का यह नया वेरिएंट मार्केट में कब आएगा, इस बारे में टोयोटा ने अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. हालांकि, इसमें उन सभी फीचर्स को लिस्ट किया गया, जिनके साथ इसे लॉन्च किया जाएगा.

8-सीटर लेआउट में आएगी Innova HyCross

टोयोटा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी का जीएक्स (ओ) वेरिएंट ड्राइवर समेत आठ लोगों के बैठने की क्षमता के साथ आएगी. इसके हुड के नीचे 2.0-लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो एमपीवी के अन्य सभी वेरिएंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इंजन को सीवीटी ट्रांसमिशन यूनिट से जोड़ा जाएगा. इंजन लगभग 173 बीएचपी की पावर और 209 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

Innova HyCross का लुक

लुक के मामले में नया इनोवा हाईक्रॉस वेरिएंट दूसरे वेरिएंट से ज्यादा अलग नहीं होगा. इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) का इंटीरियर चेस्टनट ब्राउन और ब्लैक के डुअल-टोन थीम के साथ आएगा. इसकी फीचर लिस्ट में बड़ा 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, जिसमें टोयोटा का कनेक्ट ऑडियो फीचर मिलेगा. इस एमपीवी में रियर रिट्रेक्टेबल सनशेड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा, जिसमें डायनामिक बैक गाइड के साथ पैनोरमिक व्यू गाइड होगा. इसके अन्य फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, सेकेंड रो में पावर्ड ओटोमन सीटें और एडीएएस तकनीक शामिल हैं.

Also Read: सेफ्टी में रफ नहीं… टफ हैं ये कारें, रट लीजिए इनका नाम… आएगा बड़ा काम

कितनी होगी Innova HyCross नए वेरिएंट की प्राइस

टोयोटा फिलहाल इनोवा हाईक्रॉस नॉन-हाइब्रिड वेरिएंट को चार वेरिएंट में बेचती है. केवल पेट्रोल इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 18.92 लाख रुपये से शुरू होती है, जो जीएक्स आठ सीटर वेरिएंट के लिए 19.82 लाख रुपये तक जाती है. आने वाली एमपीवी के जीएक्स (ओ) वेरिएंट के लॉन्च होने पर 50,000 रुपये प्रीमियम की उम्मीद है. एमपीवी सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी इनविक्टो जैसी अन्य कारों से है.

Also Read: मात्र 6 महीने में ही पॉपुलर हो गई ये Honda Elevate, बिक गई 30,000 यूनिट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें