12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैगन आर पर सबसे अधिक हाथ साफ करते हैं कार चोर, बाइक्स में होंडा स्प्लेंडर

Vehicle Theft: कार चोरों की सबसे अधिक पसंदीदा कलर व्हाइट है. कार चोरों ने साल 2023 के दौरान सफेद रंग की कारों पर सबसे अधिक हाथ की सफाई दिखाई है.

Vehicle Theft: भारत में वाहनों की चोरी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हालत यह है कि गाड़ी चुराने वाले चोर पलक झपकते कार-बाइक पर हाथ साफ कर देते हैं और वाहन मालिक के साथ-साथ पुलिस हाथ मलते रह जाती है. खबर है कि पिछले सालों के मुकाबले साल 2023 में कार चोरी के मामले बढ़कर दोगुने से अधिक हो गए हैं. खासकर कार चोरी के मामले में देश की राजधानी टॉप पर है. आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि कार चोरों की सबसे अधिक पसंदीदा कार मारुति वैगन आर है. वहीं, दोपहिया वाहनों में होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल उन्हें सबसे अधिक पसंद है.

दिल्ली में हर 12 में एक गाड़ी की चोरी

व्हीकल थेफ्ट रिपोर्ट 2023 के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में वाहनों चोरों ने प्रत्येक 12 मिनट के भीतर एक गाड़ी पर अपना हाथ साफ कर दिया. रिपोर्ट में बताया गया है कि इन चोरों की वजह से साल 2023 के दौरान चोरी की गई गाड़ियों की कुल संख्या में दिल्ली की हिस्सेदारी 33 फीसदी है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दिल्ली के जिन इलाकों में सबसे अधिक डकैती की घटनाएं हुई हैं, उनमें उत्तम नगर, भजनपुरा, शाहदरा, बदरपुर और पटपड़गंज शामिल हैं.

मारुति वैगन आर चोरों की पहली पसंद

व्हीकल थेफ्ट रिपोर्ट 2023 में कहा गया है कि मारुति की वैगन आर एसयूवी कार चोरों की पहली पसंद है. दूसरे नंबर पर होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल का नंबर आता है. कार चारों की पसंदगी की अगर बात की जाए, तो इस मामले में हुंडई ग्रैंड आई10 दूसरे नंबर पर है, जबकि सैंट्रो तीसरे, क्रेटा चौथे और होंडा सिटी पांचवें नंबर है. वहीं, मोटरसाइकिलों के मामले में होंडा स्प्लेंडर के बाद चोरों की खास नजर होंडा एक्टिवा स्कूटर, टीवीएस अपाचे और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर अधिक टिकी रहती है.

चोरों की टॉप 10 पसंदीदा बाइक

गुरुग्राम पुलिस के हवाले से मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चोरों की टॉप 10 पसंदीदा बाइकों में हीरो की छह मोटरसाइकिल शामिल हैं. इनमें हीरो सीडी डिलक्स, हीरो एचएफ डिलक्स, हीरो स्प्लेंडर, हीरो स्प्लेंडर प्लस शामिल है. गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि इन मोटरसाइकिलों की रीसेल वैल्यू काफी अधिक होती है. इसके साथ ही, इनके स्पेयर पार्ट्स की डिमांड काफी अधिक रहती है. यही वजह है कि चोरों की नजर इन मोटरसाइकिलों पर अधिक टिकी हुई रहती है.

Also Read: Best Car Under 6 Lakh: मिडिल क्लास के बजट में फिट बैठती हैं ये 5 कारें

व्हाइट सबसे अधिक पसंदीदा कलर

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कार चोरों की सबसे अधिक पसंदीदा कलर व्हाइट है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कार चोरों ने साल 2023 के दौरान सफेद रंग की कारों पर सबसे अधिक हाथ की सफाई दिखाई है. कारों की चोरी के मामले में बेंगलुरु का स्थान नौवां है. इसके बाद चेन्नई पांचवें स्थान पर है. इसके बाद हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता का नंबर आता है.

Also Read: कार्तिक आर्यन ने खरीदी कड़क रेंज रोवर एसवी, टोयोटा लैंड क्रूजर से है तगड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें