11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Car Tips: अचानक कार का ब्रेक फेल हो जाए तो क्या करें, जानिए कैसे रुकेगी आपकी गाड़ी

What to do if Brake Fails: यहां पर हम कर रहे हैं कि अगर अचानक कार का ब्रेक फेल हो जाए तो आप स्थिति क्या करें और क्या ना करें आइए जानते है जिसकी मदद से आप ब्रेकफेल होने पर अपनी जान बचा सकते हैं.

What to do if Brake Fails: कार चलाने के दौरान एक बार तो आपके मन ऐ कभी ऐ ख्याल तो जरूर आया होगा कि अगर अचानक कार के ब्रेक फेल हो जाएं,तो हम क्या करेंगे या फिर ब्रेक काम करना बंद कर दे तो उस समय हमे क्या करना चाहिए वैसे तो ब्रेक फेल होने के चांस एकदम न के बराबर होता है , लेकिन इसकी जानकारी होना भी जरुरी क्योकि ना जाने इसकी जरुरत कब पड़ जाए,आइए जानते हैं कि अचानक कार का ब्रेक फेल हो जाए तो उस दौरान हमे क्या करना चाहिए 

कैसे होता है कार का ब्रेक फेल

कार के ब्रेक फेल होने के पीछे का कारण एक्सपर्ट कहना है ,कि इसकी दो वजह हो सकती है. पहली ऐ अगर कार के ब्रेक फ्लूड ऑयल लीक हो रहा हो और दूसरा कारण ब्रेक मास्टर का सही से काम नहीं करना, यही दो वजह होती है 

ब्रेक फेल होने पर ना दबाएं एक्सीलेटर और क्लच

अगर कार चलाते समय आपकी कार का ब्रेक फेल हो जाता है, तो उस परिस्थी में सबसे पहले आपको एक्सीलेटर से पैर हटा लेना चाहिए । इसी के साथ क्लच को भी नहीं दबाना चाहिए. क्लच दबाने से गाड़ी ज्यादा स्मूद हो जाती है. वहीं, इसका दूसरा काम गियर चेंज करने के लिए होता है. कार को आपको पहली गियर पर लाना होगा, ऐसा करने से इंजन पर लोड कम पड़ेगा और स्पीड स्लो होने लगेगी. इसके साथ ही ब्रेक फेल होने के बाद भी ब्रेक पैडल को बार- बार दबाते रहें. दरअसल कई बार ब्रेक अटक जाते हैं अगर ऐसा होता है तब वह फिर से काम करना शुरू कर सकते हैं. इसके साथ ही अपनी सामने वाली गाड़ियों को अलर्ट करने के लिए बार- बार हॉर्न बजाएं.

कार की इमरजेंसी लाइट करें ऑन

अगर आपके कार का ब्रेक फेल हो जाता है, तो इस दौरान आपको हेडलैम्प ऑन करना होगा. इसके साथ ही आप इसकी इमरजेंसी लाइट को भी ऑन कर लें. इसके साथ ही कार की सभी खिड़कियों को डाउन कर दें. ऐसा करने से बाहर की हवा अंदर आएगी, जिससे कार की रफ्तार कम होती चली जाएगी.

इस तरह करें हैंडब्रेक का इस्तेमाल

अगर आपके कार की ब्रेक फेल होती है, तो इस स्थिति में सबसे पहले आपको हैंडब्रेक इस्तेमाल करने का ख्याल आएगा. ब्रेकफेल होने पर आपको हैंडब्रेक को धीरे-धीरे खींचे. जैसे ही हैंडब्रेक ऊपर जाएगा स्पीड स्लो होने लगेगी. इसका इस्तेमाल करने से पहले आप यह देखें कि आपके आसपास कोई खाली जगह जैसे कोई खेत, मैदान या फिर कीचड़ वाली जगह है तो कार को वहां पर लेकर जाएं. इसका भी ध्यान रखें कि ये सभी जगहें सड़क के समांतर हो, नहीं तो आपकी कार पलट सकती है

Also Read:Car Rust: अगर बारिश के पानी से आपकी गाड़ी में लग गई है जंग, तो इन उपायों से उसे हटाएं

ब्रेक फेल होने पर न करें ये काम

अगर आपके कार का ब्रेक फेल होता है ऐसी स्थिति में आपको घबराना नहीं है.अगर आप संयम खो देते हैं, तब आप कोई सही एक्शन नहीं ले पाएंगे. अगर कार की स्पीड काफी ज्यादा है तो हैंडब्रेक को तुरंत नहीं खींचना चाहिए. अगर कार का ब्रेक फेल हो गया है तो उसे रोकने के लिए किसी चीज से उसकी टक्कर नहीं करें । यह जानलेवा हो सकता है. कार का किसी चीज से टकराना खतरनाक हो सकता है. इससे कार के डैमेज होने के साथ ही आप बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें