Mukesh Ambani Father Car: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी दो मार्च 2024 को होने वाली है. इस समय गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी चल रही है. उनकी शादी में करीब 2500 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. मुकेश अंबानी के पिता और अनंत अंबानी के दादा का नाम धीरूभाई अंबानी है. मुकेश अंबानी अरबों डॉलर की संपत्ति और करोड़ों रुपये की कारों के मालिक हैं, लेकिन कोई यह जानता है कि मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी की कार कहां है और उसके मालिक कौन हैं? यह बहुत ही जटिल सवाल है कि अरबों डॉलर के कारोबार और संपत्ति के मालिक के पिता की कार भला किसके पास होगी? बेटे के पास ही होनी चाहिए? लेकिन, यह सही नहीं है. वह किसी और के पास है. चलिए, आज हम मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी की कार के मालिक के बारे में जानते हैं.
मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी की कार
सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है कि मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी के पास कौन सी कार थी. बता दें कि धीरूभाई अंबानी के पास कैडिलैक सेडान विंटेज कार थी. 1960 के दशक में कैडिलैक सेडान कार की भारत समेत पूरी दुनिया में जलवा था. कैडिलैक ब्रांड की कारें भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध थीं. इस कार को अमेरिकी कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर बनाती थी. यह कार तीन वेरिएंट कैडिलैक सीटीएस, कैडिलैक एसक्लेड और कैडिलैक एसटीएस में आती थी. जनरल मोटर की ये कैडिलैक विंटेज कारें काफी पॉपुलर हुई थीं. कंपनी की तीनों विंटेज कैडिलैक कारों की कीमत 45 लाख रुपये से 1.20 करोड़ रुपये के बीच थी. कंपनी ने भारत के कार बाजार में फिर से वापसी को लेकर अभी कोई ऑफिशियली ऐलान नहीं किया है.
Also Read: Aadhaar-PAN Link के बाद सस्ता हो जाएगा Car Loan, जानें कैसे?
कौन है धीरूभाई अंबानी की कार का मालिक
अब आपके चौंकने की बारी है. अब आप सोचेंगे कि मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी की कार का मालिक कौन हैं? तो आपको बता दें कि धीरूभाई अंबानी की कैडिलेक विंटेज कार के मालिक मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे मोहनलाल विश्वनाथन के पास है और वही इसके मालिक हैं. मोहनलाल विंटेज कारों के शौकीन हैं. उनके पास कैडिलैक सेडान है. यह कार रिलायंस ग्रुप संस्थापक धीरूभाई अंबानी के पास थी. इस कार को मलयालम फिल्म के अभिनेता मोहनलाल के ससुर के बालाजी ने खरीदी थी.
Also Read: KYC Update नहीं करने पर FASTag और पैसा बेकार! जानें फिर क्या होगा आगे
मोहनलाल ने कराया री-स्टोर
धीरूभाई अंबानी के पास 1958 मॉडल कैडिलेक सेडान कार थी. मोहनलाल ने अपने ससुर के बालाजी से इस कार को लेकर री-स्टोर कराया. इसके बाद यह एक बार फिर चमक उठी और अब पूरी तरह नई विंटेज कार जैसी दिखाई देती है. जिस समय पूरी दुनिया में इसका जलवा था, उस समय कैडिलैक की फ्लीटवुड ब्रोघम कई इंजन ऑप्शन के साथ आती थी. साथ ही ये कूपे और सेडान दोनों वेरिएंट में उपलब्ध थी.
Also Read: मात्र 5 लाख की कार पर चलते हैं HP सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू!
कैडिलैक सेडान
1958 मॉडल की कैडिलैक सेडान का प्रोडक्शन बंद होने वक्त तक एक्स-शोरूम में उसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये थी. इसमें 3249 सीसी का 4-सिलेंडर ऑटोमैटिक पेट्रोल इंजन दिया गया था. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 65 लीटर की थी. यह 4-सीटर कार थी. हाईवे पर यह करीब 14 किलोमीटर प्रति लीटर और शहरों में 11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती थी. इसमें पावर स्टीयरिंग दिया गया था. इसमें 17 इंच के ट्यूबलेस और रेडियल टायर ऑप्शन के साथ अलॉय व्हील्स दिए गए थे.