OnePlus Nord CE 3 5G Amazon Offers: वनप्लस के स्मार्टफोन्स भारत में काफी पसंद किये जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के लिए पसंद किये जाते हैं. वनप्लस के स्मार्टफोन्स में आपको परफॉरमेंस भी काफी जबरदस्त मिल जाती है. OnePlus के पोर्टफोलियो में अधिकतर मिड रेंज से लेकर प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जिनमे से बायर्स अपने बजट और जरूरत के हिसाब से कोई सा भी ऑप्शन चुन सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी फिलहाल अपने लिए OnePlus की कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह स्टोरी काफी काम की साबित हो सकती है. आज हम आपको OnePlus के Nord CE 3 5G स्मार्टफोन पर दिए जाने वाले ऑफर्स की जानकारी देने वाले हैं. यह ऑफर्स ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन पर दिए जा रहे हैं. बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन को कुछ ही समय पहले लॉन्च किया है और अगर आप इस समय अमेजन से इसे खरीदते हैं तो इसपर करीबन 24,900 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन में आपको AMOLED डिस्प्ले के साथ 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. केवल यहीं नहीं इसमें आपको 8GB रैम का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है. तो चलिए इस स्मार्टफोन पर दिए जा रहे ऑफर्स और इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले इसके स्पेक शीट पर एक नजर जरूर डाल लें, कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 120 हर्ट्ज फ़ास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 782G चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक अच्छा चिपसेट है और आपके सभी टास्क आसानी से हैंडल कर सकता हैं. OnePlus ने इसे दो स्टोरेज ऑप्शंस में पेश किया है इसका बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जबकि, इसका टॉप वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. यह स्मार्टफोन Oxygen OS 13 पर बेस्ड है और एंड्रॉयड 13.1 पर काम करता है. अगर आप एक फोटोग्राफी के शौक़ीन यूजर हैं तो इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जबकि, इसका अल्ट्रा वाइड कैमरा 8MP और मैक्रो लेंस 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का शूटर दिया गया है. OnePlus ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है और यह 80W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है.
Also Read: OnePlus Ace 2 Pro की इस दिन होगी एंट्री, 24GB रैम और 1TB स्टोरेज से लोडेड, देखें फोटोज
आज इस स्टोरी में हम आपको OnePlus Nord CE 3 5G के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट पर दिए जाने वाले ऑफर्स की जानकारी देने वाले हैं. इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन पर फिलहाल 26,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है. लेकिन, अगर इसके खरीदने के लिए आप बैंक ऑफर्स का फायदा उठाते हैं तो इसकी कीमत पर अतिरिक्त 2,000 रुपये की बचत कर सकेंगे. इतना ही नहीं अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते समय अपना कोई पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो उसपर अतिरिक्त 24,900 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं. बस ध्यान में रखे कि आप जिस स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर रहे हैं वह अच्छे कंडीशन में हो. अगर आप बैंक ऑफर का फायदा नहीं भी उठा पा रहे हैं लेकिन, आपको एक्सचेंज बोनस का पूरा फायदा मिल जाता है तो भी आप इस स्मार्टफोन को महज 2,099 की कीमत पर खरीद सकेंगे.