Chandra Grahan on July 5, Lunar Eclipse July 2020, Date, Timings, How to Watch Live Stream: 4 जुलाई 2020 को साल का तीसरा चंद्र ग्रहण होने जा रहा है. इस पेनम्ब्रल चंद्र ग्रहण को कुछ क्षेत्रों के लोग देख पाएंगे. इसे बक मून चंद्र ग्रहण भी कहते हैं. जनवरी में 2020 का पहला चंद्रग्रहण हुआ था, इसके बाद जून में दूसरा और आज साल का तीसरा चंद्रग्रहण होगा. भारत में लोग इस ग्रहण को सीधे नहीं देख पाएंगे.
पेनम्ब्रल चंद्र ग्रहण और इस तरह के अन्य खगोलीय घटनाओं को अक्सर Slooh और Virtual Telescope वेबसाइट, लॉवेल ऑब्जर्वेटरी सहित लोकप्रिय यूट्यूब चैनलों पर स्ट्रीम किया जाता है. इसके जरिये आप चंद्र ग्रहण घर बैठे देख सकेंगे.
पेनम्ब्रल चंद्र ग्रहण क्या होता है?
एक लूनर एक्लिप्स (चंद्रग्रहण) तीन प्रकार के चंद्र ग्रहणों में से एक है – फुल, पार्शियल यानी आंशिक और पेनम्ब्रल. एक चंद्रग्रहण के दौरान, पृथ्वी सूर्य की कुछ रोशनी को सीधे चंद्रमा तक पहुंचने से रोकती है और पृथ्वी की छाया के बाहरी हिस्से को, जिसे पेनम्ब्रा कहते हैं, चंद्रमा के सभी या कुछ भाग को कवर करता है. चूंकि पृथ्वी की छाया के डार्क कोर की तुलना में पेनम्ब्रा थोड़ा हल्का डार्क होता है, इसलिए इस ग्रहण को देखना मुश्किल है. यही वजह है कि कभी-कभी पेनम्ब्रल लूनर एक्लिप्स को पूर्ण चंद्रग्रहण मान लिया जाता है.
चंद्र ग्रहण कब लगेगा?
TimeandDate के आंकड़ों की मानें, चंद्र ग्रहण 4 जुलाई को रात 11:07 बजे ईडीटी (भारतीय समयानुसार 5 जुलाई को सुबह 8:37 बजे) पर शुरू होगा और 5 जुलाई को 12:29 बजे ईडीटी (भारतीय समयानुसार 5 जुलाई को सुबह 9:59 बजे) अपने चरम पर पहुंच जाएगा. यह 2 घंटे 45 मिनट तक चलेगा, जिसके बाद चंद्र ग्रहण 5 जुलाई को 1:52 बजे ईडीटी (भारतीय समयानुसार 5 जुलाई को सुबह 11:22 बजे) समाप्त होगा.
चंद्र ग्रहण कहां से दिखेगा?
4-5 जुलाई का यह चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. वहीं, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, दक्षिण / पश्चिम यूरोप, अफ्रीका, हिंद महासागर, प्रशांत, अंटार्कटिका और अटलांटिक के अधिकांश लोग इसके गवाह बन सकेंगे.
जुलाई 2020 का चंद्र ग्रहण ऐसे देख सकते हैं लाइव
पेनम्ब्रल चंद्र ग्रहण और इस तरह के अन्य खगोलीय घटनाओं को अक्सर Slooh और Virtual Telescope वेबसाइट, लॉवेल ऑब्जर्वेटरी सहित लोकप्रिय यूट्यूब चैनलों पर स्ट्रीम किया जाता है. इसके जरिये आप चंद्र ग्रहण घर बैठे देख सकेंगे.
Posted By – Rajeev Kumar