OnePlus 8 Pro X Ray Camera Ban: स्मार्टफोन बनानेवाली चीन की कंपनी वनप्लस के एक स्मार्टफोन का एक ऐसा खुफिया फीचर सामने आया हे, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. वनप्लस स्मार्टफोन का यह फीचर कुछ दिन पहले काफी चर्चा में था. यह फीचर उसके कैमरे में छिपा हुआ था.
दरअसल, OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन में खास तरह का इन्फ्रारेड फोटोक्रोम लेंस दिया गया है जो कि प्लास्टिक और कपड़ों के आर-पार देखने में सक्षम था. यह बात तब सामने आयी, जब इंटरनेट पर कुछ वीडियो शेयर किये गए, जिनमें देखा जा सकता था कि वनप्लस 8 प्रो का कैमरा X-Ray की तरह आर-पार देख सकता है. हालांकि इस छिपे हुए फीचर के बारे में पता चलते ही कंपनी ने इस सेंसर को डिसेबल कर दिया है.
Good to see!!! @OnePlus_Support
Solving ONEPLUS 8 PRO's X-Ray camera issues!!#itspaul45 #oneplus #oneplus8 #oneplus8pro @OnePlus_USA @MaxJmb pic.twitter.com/lrNxYWxJpq— Arya Shah (@Ary_sutcliffe) July 9, 2020
बता दें कि कुछ समय पहले ट्विटर पर कुछ शॉर्ट वीडियो वायरल हुए थे. इनमें वनप्लस 8 प्रो के X-Ray फीचर को दिखाने की कोशिश की गई थी. यह फीचर फोन में एक Photochrome फिल्टर के जरिये काम करता है, जिसका पता वनप्लस 8 प्रो को इस्तेमाल करते वक्त यूजर को चला था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वनप्लस 8 प्रो का कैमरा कुछ डार्क ऑब्जेक्ट को पूरी तरह ट्रांसपैरंट (आर-पार देखे जाने लायक) बना देता है.
One of the best examples 🤯#OnePlus8Pro Color Filter Camera can see through some plastic pic.twitter.com/UkaxdyV6yP
— Ben Geskin (@BenGeskin) May 13, 2020
इस फीचर की बात सामने आने पर वनप्लस की ओर से अपडेट देकर इसे डिसेबल कर दिया गया है. अब यह किसी भी तरह से काम नहीं करेगा. वनप्लस ने इस नये अपडेट को बुधवार को ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के जरिये अनाउंस किया था.
Posted By – Rajeev Kumar