15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyrus Mistry Car Accident: हादसे का कारण जानने में जुटी Mercedes की टीम, जुटाए आंकड़े

रिपोर्ट्स की मानें तो यह हादसा गाड़ी के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने की वजह से हुआ है. शुरुआत जांच से पा चला कि हादसे का कारण लापरवाही है. लेकिन, अब इस मामले की जांच करने के लिए Mercedes की टीम ने भी आंकड़े जुटाने शुरू कर दिए हैं.

Cyrus Mistry Car Accident: 4 सितम्बर को Tata Sons के पूर्व चेयरमैन Cyrus Mistry की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. यह हादसा उनके अहमदाबाद से मुंबई जाने के रास्ते में हुआ था. जिस समय एक्सीडेंट हुआ उस समय वे अपने ड्राइवर के साथ Mercedes Benz GLC 220D कार में सफर कर रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो यह हादसा गाड़ी के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने की वजह से हुआ है. शुरूआती जांच से पा चला कि हादसे का कारण लापरवाही है. लेकिन, अब इस मामले की जांच करने के लिए Mercedes की टीम ने भी आंकड़े जुटाने शुरू कर दिए हैं.

जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) ने दुर्घटनाग्रस्त हुई उस कार के आंकड़े एकत्र किये हैं जिसमें उद्योगपति साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) बैठे थे और वाहन के डिवाइडर से टकराने के बाद उनकी मौत हो गई थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मर्सिडीज कार के आंकड़ों का विश्लेषण किया जाएगा.

पुलिस महानिरीक्षक संजय मोहिते ने कहा कि इसके अलावा कार के टायर प्रेशर और ब्रेक द्रव्य स्तर की भी जांच की जाएगी ताकि दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा सके. उन्होंने कहा- मर्सिडीज बेंज कंपनी के अधिकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त कार से प्राप्त आंकड़े एकत्र किये. इन आंकड़ों का विश्लेषण किया जाएगा और आगे की जांच के लिए पुलिस से साझा किया जाएगा.

मोहिते ने कहा कि कम ब्रेक द्रव्य के कारण ब्रेक लाइन में मौजूद दरारों में हवा चली जाती है जिससे ब्रेक हल्के हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि ‘स्पॉन्जी’ ब्रेक पेडल खतरनाक हो सकते हैं. मिस्त्री (54) और पंडोले दो अन्य व्यक्तियों के साथ रविवार दोपहर को गुजरात से मुंबई की ओर जा रहे थे जब महाराष्ट्र के पालघर जिले में सूर्या नदी के ऊपर बने पुल पर उनकी कार एक डिवाइडर से जा टकराई.

इस हादसे में कार में पीछे बैठे मिस्त्री और जहांगीर की मौत हो गई. स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) कार चला रही थीं और उनके पति डेरियस पंडोले (60) भी आगे बैठे थे और उन्हें चोट आई. इन दोनों का मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. (भाषा:इनपुट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें