11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में प्रतिमाह 20GB डेटा खपत कर रहा हर मोबाइल यूजर, 5G सर्विस की लॉन्चिंग ने बदल दी तस्वीर

नोकिया की वार्षिक मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मोबाइल डेटा ट्रैफिक पिछले पांच वर्षों में 3.2 गुना बढ़ गया है. रिपोर्ट से पता चला कि देश में कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक में 4जी और 5जी ग्राहकों की हिस्सेदारी अब लगभग 100 प्रतिशत है.

Nokia Mobile Broadband Index (MBiT) Report 2023: एक अध्ययन से पता चला है कि भारत में प्रति यूजर औसत डेटा खपत 2022 में एक महीने में 19.5GB तक पहुंच गई. नोकिया की वार्षिक मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स (MBiT) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मोबाइल डेटा ट्रैफिक पिछले पांच वर्षों में 3.2 गुना बढ़ गया है. रिपोर्ट से पता चला कि देश में कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक में 4जी और 5जी ग्राहकों की हिस्सेदारी अब लगभग 100 प्रतिशत है.

नोकिया की रिपोर्ट में यह बात भी कही गई कि निजी वायरलेस नेटवर्क में भारत का निवेश 2027 तक लगभग 25 करोड़ तक डॉलर तक पहुंच सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले पांच साल में देश में मोबाइल डेटा का इस्तेमाल तीन गुना बढ़ा है.

Also Read: 5G In India: नये आर्थिक अवसरों को जन्म दे सकती है 5जी की शुरुआत

नोकिया की वार्षिक मोबाइल ब्रॉडबैंड सूचकांक (एमबीआईटी) रिपोर्ट में उद्यम निवेश में उल्लेखनीय तेजी और 2023 की दूसरी छमाही में 5जी की एक बड़ी बढ़त का अनुमान लगाया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, निजी 5जी नेटवर्क पर उद्यम खर्च भारत में विनिर्माण, उपयोगिताओं, परिवहन और स्वास्थ्य सेवा सहित विविध उद्योग खंडों में नये उपयोगकर्ताओं द्वारा संचालित होगा.

रिपोर्ट में कहा गया है, निजी वायरलेस नेटवर्क में भारत का निवेश 2027 तक लगभग 25 करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. रिपोर्ट में रेखांकित किया गया है कि पिछले पांच साल में भारत में मोबाइल डेटा का इस्तेमाल 3.2 गुना बढ़ गया है.

पूरे भारत में प्रति माह मोबाइल डेटा उपयोग 2018 में 4.5 एक्साबाइट से बढ़कर 2022 में 14.4 एक्साबाइट हो गया. इसके अलावा, प्रति उपयोगकर्ता औसत डेटा खपत भी तेजी से बढ़ी है. यह आंकड़ा 2022 में प्रति माह 19.5 जीबी तक पहुंच गया है.

नोकिया इंडिया के विपणन और कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख अमित मारवाह ने कहा, भारत में डेटा की मांग और जरूरत वास्तव में बहुत अधिक है. बाजार में 5जी के लिए चाहत बहुत अधिक है और 2022 में भारत में सात करोड़ 5जी उपकरणों की बिक्री का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें