13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Whatsapp ने भारत में पेश किये शानदार Diwali Stickers, जानिए डाउनलोड और शेयर करने का तरीका

Whatsapp ने मजेदार और रंगीन Diwali Sticker पेश किये हैं. इन स्टिकर्स को आप आसानी से व्हाट्सऐप के चैट बॉक्स में पा सकते हैं. आइए जानें डाउनलोड और शेयर का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका-

Whatsapp Diwali Stickers: दिवाली (Diwali 2022) के त्योहार पर हर ओर उत्सव का उल्लास है. त्योहारों के लिए शुभकामनाएं (Happy Diwali Wishes) सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर ली और दी जा रहीं हैं. ऐसे में इंस्टैंट मैसेंजर प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप (Whatsapp) ने भी रोशनी के त्योहार दिवाली को और मजेदार बनाने के लिए स्पेशल दिवाली स्टिकर्स लॉन्च किये हैं. आप उन्हें अपने एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर डाउनलोड और शेयर कर सकते हैं.

व्हाट्सऐप के चैट बॉक्स में पाएं स्टिकर्स

आप इन स्टिकर्स को आसानी से व्हाट्सऐप के चैट बॉक्स में पा सकते हैं और दिवाली के मौके पर अपने दोस्तों रिश्तेदारों और ऑफिस कलीग्स को सेंड कर सकते हैं. इन नये स्टिकर्स को ग्रुप या पर्सनल मैसेज में दिवाली के अवसर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. आइए जानें व्हाट्सऐप के नये दिवाली स्पेशल स्टिकर्स डाउनलोड और शेयर करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका-

Also Read: WhatsApp Support End: दिवाली से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सऐप
WhatsApp​ पर दिवाली स्टिकर डाउनलोड करने का तरीका

  • सबसे पहले अपना व्हाट्सऐप ओपन करें

  • कोई भी चैट बॉक्स खोलें

  • यहां आपको बाएं कोने में एक हैप्पी इमोटिकॉन दिखेगा

  • विंडो ओपन होने पर स्क्रीन के नीचे बीच में स्टिकर आइकॉन क्लिक करना है

  • अब आपको एक सर्कल में + चिह्न नजर आयेगा, उस पर टैप करें

  • आपको वे सभी स्टिकर्स नजर आयेंगे, जो प्लैटफॉर्म पर मौजूद हैं. यहां ‘हैप्पी दिवाली’ स्टिकर पैक भी दिखेगा, जो डाउनलोड करने के लिए तैयार है

  • अब स्टिकर के ठीक समानांतर रखे गए तीर पर क्लिक करके स्टिकर डाउनलोड करें

  • एक बार स्टिकर डाउनलोड हो जाने के बाद, वे माई स्टिकर्स ऑप्शन में दिखाई देने लगेंगे.

नये दिवाली स्टिकर्स शेयर करने का तरीका

  • अपना व्हाट्सऐप ओपन करें

  • अपने पसंद की चैट बॉक्स खोलें

  • टाइपिंग बार में आपको बायें कोने पर एक स्माइली दिखेगी, उसपर टैप करें

  • यहा एक विंडो खुलेगी, जो आपके हाल ही में उपयोग किये इमोटिकॉन्स दिखाएगी

  • इस विंडो के नीचे तीन आइकॉन दिखेंगे- इमोटिकॉन, जिफ और स्टिकर. यहां स्टिकर पर टैप करें

  • आपको आपके सबसे पसंदीदा स्टिकर के बाद एक दिवाली स्टिकर बार दिखेगा

  • यहां आप उस स्टिकर को चुन सकते हैं, जिसे आप अपने उपयोग करना चाहते हैं.

Also Read: WhatsApp Group पर अब जोड़ सकेंगे 1024 मेंबर्स, कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें