16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी कंपनी माइक्रोमैक्स ला रही Micromax In Note 1 Pro, सामने आयी ‘यह’ जानकारी

Micromax, Micromax In Note 1 Pro, in series : भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय 'इन सीरीज' का मोबाइल जल्द ही बाजार में उतार सकती है.

भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय ‘इन सीरीज’ का मोबाइल जल्द ही बाजार में उतार सकती है. मालूम हो कि कंपनी ने हाल ही में माइक्रोमैक्स इन 2बी स्मार्टफोन बाजार में पेश किया था.

माइक्रोमैक्स के नये मोबाइल का नाम ‘माइक्रोमैक्स इन नोट 1 प्रो’ बताया जा रहा है. गीकबेंच लिस्टिंग से फोन के फीचर्स के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल का मॉडल नंबर ई7748 होगा.

जानकारी के मुताबिक, माइक्रोमैक्स के इन सीरीज का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें ऑक्टा-कोर मीडिया टेक एमटी6785 प्रोसेसर दिया गया है. मालूम हो कि यह हेलियो जी90 प्रोसेसर ही है.

माइक्रोमैक्स का नया मोबाइल चार जीबी रैम के साथ आयेगा. हालांकि, मोबाइल के डिस्प्ले, कैमरा सेटअप, बैटरी पावर समेत अन्य जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है. मालूम हो कि मोबाइल को पिछले साल दिसंबर में ही बीआईएस से प्रमाणित किया गया था, लेकिन अभी तक इसे लॉन्च नहीं किया गया है.

माइक्रोमैक्स के इस मोबाइल ने सिंगल कोर और मल्टी कोर टेस्ट में क्रमश: 519 और 1673 प्वाइंट्स स्कोर किया है. इसके अलावा अभी तक कोई जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गयी है. प्राप्त जानकारी गीकबेंच लिस्टिंग पर आधारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें