22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Electric Scooter की कम रेंज से हैं परेशान?अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी बेहतरीन रेंज!

Electric Scooter को फास्ट चार्जर से चार्ज करने से बचना चाहिए और नार्मल चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए. क्योंकि नार्मल चार्जर से चार्ज होने के बाद आपका इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ज्यादा रेंज देता है. फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर बैटरी के ब्लास्ट होने जैसी संभावना भी होती है.

Electric Scooter: की कम रेंज से हैं परेशान… अपनाएं ये टिप्स, मिलेगा बेहतरीन रेंज! पेट्रोल की बढ़ती कीमत ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता को बढ़ा दिया है. हालाँकि, कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मालिकों के लिए, रेंज की चिंता एक चिंता का विषय बनी हुई है. आपके स्कूटर की रेंज को अनुकूलित करने और आरामदायक सवारी सुनिश्चित करने के लिए यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं:

स्पीड मेंटेन करना जरुरी

इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलते समय स्पीड को नियंत्रण में ही रखें. इससे स्कूटर की मोटर पर बेवजह का दबाव नहीं पड़ेगा. जिससे बैटरी की खपत भी उसी हिसाब से कम होगी और आप उससे बेहतर रेंज ले पाएंगे. स्पीड ज्यादा होने पर मोटर को ज्यादा पावर की जरुरत होती है जिससे बैटरी की खपत जल्दी हो जाती है और आप कम ईवी से कम रेंज ले पाते हैं.

सिग्नल पर स्कूटर कर लें बंद

ज्यादातर लोगों को इस मामले में लापरवाही करते देखा जा सकता है, लेकिन आप ऐसी लापरवाही न करें. रेड लाइट पर अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को बंद कर लें, ताकि बैटरी की बचत हो सके. ऐसा करने से रेंज में बढ़ोत्तरी होगी.

Also Read: Car Safety Rating के बारे में जानना हो, तो समझना होगा कार क्रैश टेस्ट का पूरा प्रोसेस!

फास्ट चार्जर का यूज न करें

ईवी को फास्ट चार्जर से चार्ज करने से बचना चाहिए और नार्मल चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए. क्योंकि नार्मल चार्जर से चार्ज होने के बाद आपका इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ज्यादा रेंज देता है. फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर बैटरी के ब्लास्ट होने जैसी संभावना भी होती है और फास्ट चार्जर से बार-बार चार्ज करने से बैटरी भी जल्दी खराब हो जाती है. इससे बचना चाहिए.

Also Read: कभी नहीं कटेगा ओवर स्पीड का चालान! बस आपको करना होगा ये काम…

टायर प्रेशर का रखें ध्यान

टायर प्रेशर का सीधा असर आपके टू-व्हीलर की परफॉरमेंस पर पड़ता है. इसलिए अपने दोपहिया वाहन में हमेशा हवा को अनुपात में रखने की कोशिश करें और हवा डलवाते समय तय मानक के अनुसार ही डलवाएं. हवा कम या ज्यादा होने मोटर पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे पावर रेंज कम हो जाती है.

Also Read: कितने स्मार्ट हैं आप, बताएगी आपकी कार….कार के कलर से हो जाता आपका IQ टेस्ट!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें