17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Petrol में लगी आग, ताे Electric Vehicles ने भरा फर्राटा, जानिए किस कंपनी ने मारी बाजी

डीजल-पेट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ गई है. इलेक्ट्रिक दोपहिये की मांग साल भर में 300 प्रतिशत तक बढ़ी है.

Electric Vehicles in India: डीजल-पेट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ गई है. इलेक्ट्रिक दोपहिये की मांग साल भर में 300 प्रतिशत तक बढ़ी है. बीते वित्त वर्ष 2021-22 में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की खुदरा बिक्री तीन गुना से अधिक होकर चार लाख इकाई के आंकड़े को पार कर गई. ईवी की बिक्री में दोपहिया क्षेत्र का सबसे अधिक योगदान रहा.

वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) द्वारा जुटाये गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. वित्त वर्ष 2021-22 में इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल खुदरा बिक्री तीन गुना से अधिक होकर 4,29,217 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में 1,34,821 इकाई रही थी.

फाडा के अनुसार, 2019-20 में देश में 1,68,300 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गए थे. बीते वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री तीन गुना के उछाल के साथ 17,802 इकाई रही, जो 2020-21 में 4,984 इकाई थी. इस खंड में घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स 15,198 इकाइयों की खुदरा बिक्री साथ सबसे आगे रही. उसकी बाजार हिस्सेदारी 85.37 प्रतिशत रही. मुंबई की कंपनी की खुदरा बिक्री 2020-21 में 3,523 इकाई रही थी.

Also Read: Hero के नये Electric Scooter की डीटेल्स लॉन्च से पहले हो गई लीक, जानिए क्या होगी रेंज और कीमत

एमजी मोटर इंडिया 2,045 इकाइयों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही. उसकी बाजार हिस्सेदारी 11.49 प्रतिशत पर थी. 2020-21 में एमजी मोटर की बिक्री 1,115 इकाई रही थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा 156 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे और ह्युंडई मोटर 128 इकाइयों की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही. दोनों की बाजार हिस्सेदारी एक फीसदी से कम थी.

बीते वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच गुना बढ़कर 2,31,338 इकाई पर पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 41,046 इकाई थी. दोपहिया खंड में हीरो इलेक्ट्रिक 65,303 इकाइयों की बिक्री के साथ शीर्ष पर रही. उसकी बाजार हिस्सेदारी 28.23 प्रतिशत थी.

इसके बाद ओकिनावा ऑटोटेक दूसरे स्थान पर रही. उसकी बिक्री 46,447 इकाइयों की रही. तीसरे स्थान पर 24,648 इकाइयों की बिक्री के साथ एम्पियर व्हीकल्स रही. हीरो मोटोकॉर्प समर्थित अथर एनर्जी ने बीते वित्त वर्ष में 19,971 इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचे और वह चौथे स्थान पर रही. बेंगलुरु की कंपनी ओला इलेक्ट्रिक 14,371 वाहनों की बिक्री के साथ छठे और टीवीएस मोटर कंपनी 9,458 वाहनों की बिक्री के साथ सातवें स्थान पर रही.

फाडा ने 1,605 में से 1,397 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) से आंकड़े जुटाये हैं. फाडा ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक तिपहिया की बिक्री बढ़कर 1,77,874 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 88,391 इकाई थी. इसी तरह इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 400 इकाइयों से बढ़कर 2,203 इकाई पर पहुंच गई. (इनपुट : भाषा)

Also Read: EV In India: भारत में इन इलेक्ट्रिक कारों का जलवा, मिलते हैं पैसा वसूल फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें