20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे,जानिए कितना लगता है टोल टैक्स

Expressway: भारत में लगातार High way और Expressway की संख्‍या बढ़ रही है इन पर चलने वाले वाहनों को Toll Tax भी देना पड़ता है.पर क्‍या आप जानते हैं कि देश के किस Expressway पर सफर करना सबसे ज्‍यादा महंगा पड़ता है.किस एक्‍सप्रेस वे पर सबसे ज्‍यादा Toll Tax देना पड़ता है.आइए जानते है.

Expressway: भारत में लगातार सड़कों की स्थिति बेहतर हो रही है.देश में कई एक्‍सप्रेस वे बन रहे है,लेकिन क्‍या आप जानते है कि देश के किस Expressway पर चलना सबसे महंगा पड़ता है. देश के किस एक्‍सप्रेसवे सबसे ज्‍यादा Toll Tax देना पड़ता है.हम आपको इस खबर में बता रहे है.

कौन सा Expressway है सबसे महंगा

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे न सिर्फ भारत का सबसे व्यस्त एक्सप्रेसवे है, बल्कि यह टोल टैक्स के मामले में भी सबसे महंगा है.94 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की दरें काफी ज़्यादा है.जो इसे देश के बाकी एक्सप्रेसवे से इसे अलग बनाती है.

कितना देना पड़ता है टोल टैक्स?

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की दरें वाहन के प्रकार और उस पर सवार यात्रियों की संख्या के आधार पर तय होती है. कारों के लिए, टोल टैक्स ₹ 130 से शुरू होता है और ₹ 960 तक जाता है.यह दूरी और सफर के समय पर निर्भर करता है.

गाड़ियों और उस पर सवार यात्रियों के हिसाब से टोल टैक्स रेट:

कार (1 से 5 सवार)

  • मुंबई से खेड: ₹ 130
  • मुंबई से पुणे: ₹ 960

बस (26 से 60 सवार)

  • मुंबई से खेड: ₹ 400
  • मुंबई से पुणे: ₹ 2800

ट्रक (2 एक्सल)

  • मुंबई से खेड: ₹ 800
  • मुंबई से पुणे: ₹ 5600

टोल टैक्स आप कैसे जमा कर सकते है

टोल प्लाजा पर मौजूद टोल बूथों पर कैश जमा कर सकते है. आप और FASTag का उपयोग करके टोल टैक्स का भुगतान ऑटोमैटिक होता है और आप PayTM या UPI जैसे ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी टोल टैक्स जमा कर सकते है.

टोल टैक्स क्यों है ज्यादा

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के निर्माण और रखरखाव में भारी लागत आई थी.टोल टैक्स से होने वाली आय का उपयोग इस ऋण को चुकाने और एक्सप्रेसवे के रखरखाव के लिए किया जाता है.

Also Read: 5 कौन सी नई SUV आने वाली है जिन पर हमे नजर रखनी चाहिए,आइए जानते है

क्‍या है फायदा

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे भारत का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे है, लेकिन यह यात्रियों को एक सुविधाजनक और तेज सफर प्रदान करता है इस एक्‍सप्रेस वे को छह लेन का बनाया गया है.इस पर वाहनों की स्‍पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक है जिससे दोनों शहरों के बीच सफर पूरा करने में अब सिर्फ एक घंटे का ही समय लगता है.जबकि इसके पहले दोनों शहरों के बीच सफर पूरा करने में तीन घंटे लग जाते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें