10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facebook का भारतीय यूजर्स को तोहफा, 50 लाख रुपये तक लोन पाने का मौका, जानें कैसे

Facebook Business Loan: फेसबुक अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आया है. सोशल मीडिया की टॉप कंपनी ने भारत के 200 शहरों में छोटे कारोबारियों या वैसे लोगों को लोन देने का ऐलान किया है, जो छोटा बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

फेसबुक (facebook) अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आया है. सोशल मीडिया (social media) की टॉप कंपनी ने भारत के 200 शहरों में छोटे कारोबारियों या वैसे लोगों को लोन (Loan) देने का ऐलान किया है, जो छोटा बिजनेस (small business) शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

छोटा बिजनेस शुरू करनेवाले लोग अब फेसबुक से 5 रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. फेसबुक ने अपने यूजर्स को लोन देने के लिए Indifi से हाथ मिलाया है. इस साझेदारी के तहत फेसबुक बिजनेस की शुरुआत करनेवालों को लोन देगी.

20% तक की ब्याज दर

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन ने इस महत्वाकांक्षी योजना को लॉन्च करते हुए कहा कि बिजनेस करनेवाले लोगों को यह लोन लेने के लिए अपना कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी. यह लोन कंपनी 17-20 प्रतिशत की ब्याज दर पर मुहैया कराएगी. अगर बिजनेस महिला करेगी, तो इसमें 0.2 प्रतिशत की छूट भी कंपनी द्वारी दी जाएगी.

Also Read: Twitter, Instagram, Facebook, WhatsApp पोस्ट पर नजर रख रही है सरकार? जानें क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई
छोटे कारोबार के लिए पूंजी की दिक्कत होगी दूर

फेसबुक इंडिया का कहना है कि फिलहाल छोटे और लघु उद्योगों को चलाने के लिए पूंजी की जरूरत होती है, जो आसानी से लोगों को मिल नहीं पाती है. फेसबुक इसी पूंजी की समस्या को दूर करना चाहता है और इसीलिए कंपनी ने यह पहल की है. इसके लिए फेसबुक ने 100 मिलियन डॉलर का एक फंड बनाया था, जो भारत सहित 30 देशों में इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी ने यह भी बताया कि गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु में अब तक 300 उद्यमियों को चार मिलियन डॉलर का ऋण दे चुकी है.

Also Read: Facebook Fake ID, Fake Profile के झांसे में आकर ठगे जा रहे आम और खास लोग, आप ऐसे रहें ALERT

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें