12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New IT Rules 2021: फेसबुक ने भारत में 1.62 करोड़ कंटेंट पर की कार्रवाई

मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने नवंबर 2021 के दौरान भारत में 13 उल्लंघन श्रेणियों में फेसबुक पर 1.62 करोड़ से अधिक सामग्रियों पर कार्रवाई की.

New IT Rules 2021: सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने नवंबर 2021 के दौरान भारत में 13 उल्लंघन श्रेणियों में फेसबुक पर 1.62 करोड़ से अधिक सामग्रियों पर कार्रवाई की.

कंपनी की मासिक अनुपालन रिपोर्ट में साझा किये गए ब्योरे के अनुसार, फेसबुक के तस्वीरें साझा करने के मंच इंस्टाग्राम ने माह के दौरान 12 श्रेणियों में 32 लाख से अधिक सामग्रियों पर कार्रवाई की.

भारत सरकार द्वारा इस साल की शुरुआत में दिये गए आंकड़ों के अनुसार, देश में व्हाट्सऐप के 53 करोड़, फेसबुक के 41 करोड़ और इंस्टाग्राम के 21 करोड़ यूजर्स हैं.

Also Read: 2021 की यादें ताजा करने के लिए Facebook और Instagram लाये खास फीचर

इस साल की शुरुआत में लागू हुए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत बड़े डिजिटल मंचों (50 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं वाले) को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है.

इस रिपोर्ट में प्राप्त शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का विवरण होता है. इसमें स्वचालित माध्यम से निगरानी के जरिये हटायी गई सामग्री का विवरण भी शामिल है.

Also Read: Happy New Year के नये और ट्रेंडिंग WhatsApp स्टिकर्स ऐसे करें डाउनलोड
नये आईटी नियम

देश में नये आईटी नियम 25 मई, 2021 से अस्तित्व में आये हैं. इनके तहत सोशल मीडिया कंपनियों के लिए यूजर्स की शिकायतों के निपटान के लिए शिकायत समाधान प्रणाली स्थापित करना अनिवार्य है.

नये आईटी नियमों के तहत 50 लाख यूजर्स वाली बड़ी सोशल मीडिया इंटरमीडियरीज को ग्रीवांस ऑफिसर, नोडल ऑफिसर और चीफ कम्पलायंस ऑफिसर की नियुक्ति करनी होगी. इन पदों पर नियुक्त किये जाने वाले अधिकारी भारत के निवासी होने चाहिए. नियमों का पालन नहीं करने पर सोशल मीडिया कंपनियों पर आपराधिक कार्रवाई की जा सकती है.(इनपुट:भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें