20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter, Instagram, Facebook, WhatsApp पोस्ट पर नजर रख रही है सरकार? जानें क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई

FACT CHECK: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस वायरल मैसेज (Viral Message) में दावा किया जा रहा है कि देश में WhatsApp चैट्स और WhatsApp कॉल्स के लिए नये संचार नियम लागू हो रहे हैं, जिनके तहत सरकार WhatsApp चैट्स और कॉल्स की तमाम गतिविधियों पर नजर रखेगी. आपके Facebook, WhatsApp, Twitter पोस्ट पर सरकार की नजर?

FACT CHECK: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस वायरल मैसेज (Viral Message) में दावा किया जा रहा है कि देश में WhatsApp चैट्स और WhatsApp कॉल्स के लिए नये संचार नियम लागू हो रहे हैं, जिनके तहत सरकार WhatsApp चैट्स और कॉल्स की तमाम गतिविधियों पर नजर रखेगी.

आपके Facebook, WhatsApp, Twitter पोस्ट पर सरकार की नजर?

मैसेज में व्हाट्सऐप की कथि‍त गाइडलाइन की एक लिस्ट दी गई है, जो कहती है कि अब व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की सभी कॉल रिकॉर्ड करके सेव करेगा. वायरल मैसेज के अनुसार, WhatsApp के अलावा, फेसबुक, ट्विटर और सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर नजर रखी जाएगी. इसमें लिखा गया है कि राजनीति या मौजूदा स्थिति पर सरकार या प्रधानमंत्री को लेकर कोई पोस्ट या वीडियो आदि शेयर करने से बचें.

क्या है वायरल मैसेज में?

वायरल मैसेज में आगे लिखा गया है कि किसी भी राजनीतिक या धार्मिक मुद्दे पर संदेश लिखना या भेजना अपराध है- ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस नोटिफिकेशन जारी करेगी- फिर साइबर क्राइम – फिर कार्रवाई होगी. यह बहुत गंभीर है. कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. यह भी दावा है कि सरकार लोगों की व्हाट्सऐप चैट की निगरानी करेगी और अगर किसी ने सरकार विरोधी मैसेज भेजा तो उसके खि‍लाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

Also Read: FACT CHECK: 5G नेटवर्क की टेस्टिंग से देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले?
व्हाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी और नये आईटी नियम (WhatsApp Privacy Policy and New IT Rules)

आपको बता दें कि इस दावे की सच्चाई जानने के लिए जब आप गूगल सर्च करेंगे, तो इस बात का पता चलेगा कि यह मनगढ़ंत है. व्हाट्सऐप ने ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है. यह मैसेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इससे लोगों के बीच भ्रम पैदा किया जा रहा है. दरअसल, व्हाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी और आईटी मंत्रालय की सोशल मीडिया गाइडलाइन्स इन दिनों खूब चर्चा में हैं, इसी का फायदा उठाकर शरारती तत्वों ने इन मुद्दों को जोड़कर व्हाट्सऐप पर भ्रम फैलाना शुरू कर दिया है.

Fake Message है ये, इससे आप भी रहें सावधान

Tʜᴇ ɴᴇᴡ ᴄᴏᴍᴍᴜɴɪᴄᴀᴛɪᴏɴ ʀᴜʟᴇs ғᴏʀ WʜᴀᴛsAᴘᴘ ᴀɴᴅ WʜᴀᴛsAᴘᴘ Cᴀʟʟs (Vᴏɪᴄᴇ ᴀɴᴅ Vɪᴅᴇᴏ Cᴀʟʟs) ᴡɪʟʟ ʙᴇ ɪᴍᴘʟᴇᴍᴇɴᴛᴇᴅ ғʀᴏᴍ ᴛᴏᴍᴏʀʀᴏᴡ –

01. Aʟʟ ᴄᴀʟʟs ᴡɪʟʟ ʙᴇ ʀᴇᴄᴏʀᴅᴇᴅ.

02. Aʟʟ ᴄᴀʟʟ ʀᴇᴄᴏʀᴅɪɴɢs ᴡɪʟʟ ʙᴇ sᴀᴠᴇᴅ.

03. WʜᴀᴛsAᴘᴘ, FᴀᴄᴇBᴏᴏᴋ, Tᴡɪᴛᴛᴇʀ, Iɴsᴛᴀɢʀᴀᴍ ᴀɴᴅ ᴀʟʟ sᴏᴄɪᴀʟ ᴍᴇᴅɪᴀ ᴡɪʟʟ ʙᴇ ᴍᴏɴɪᴛᴏʀᴇᴅ.

04. Yᴏᴜʀ ᴅᴇᴠɪᴄᴇs ᴡɪʟʟ ᴄᴏɴɴᴇᴄᴛ ᴛᴏ ᴛʜᴇ Mɪɴɪsᴛʀʏ sʏsᴛᴇᴍ.

05. Tᴀᴋᴇ ᴄᴀʀᴇ ɴᴏᴛ ᴛᴏ sᴇɴᴅ ᴛʜᴇ ᴡʀᴏɴɢ ᴍᴇssᴀɢᴇ ᴛᴏ ᴀɴʏᴏɴᴇ.

06. Tᴇʟʟ ʏᴏᴜʀ ᴄʜɪʟᴅʀᴇɴ, sɪʙʟɪɴɢs, ʀᴇʟᴀᴛɪᴠᴇs, ғʀɪᴇɴᴅs, ᴀᴄϙᴜᴀɪɴᴛᴀɴᴄᴇs ᴛʜᴀᴛ ʏᴏᴜ sʜᴏᴜʟᴅ ᴛᴀᴋᴇ ᴄᴀʀᴇ ᴏғ ᴛʜᴇᴍ ᴀɴᴅ ʀᴀʀᴇʟʏ ʀᴜɴ sᴏᴄɪᴀʟ sɪᴛᴇs.

07. Dᴏ ɴᴏᴛ sᴇɴᴅ ᴀɴʏ ʙᴀᴅ ᴘᴏsᴛ ᴏʀ ᴠɪᴅᴇᴏ ᴀɢᴀɪɴsᴛ ᴛʜᴇ ɢᴏᴠᴇʀɴᴍᴇɴᴛ ᴏʀ ᴛʜᴇ Pʀɪᴍᴇ Mɪɴɪsᴛᴇʀ ʀᴇɢᴀʀᴅɪɴɢ ᴘᴏʟɪᴛɪᴄs ᴏʀ ᴛʜᴇ ᴄᴜʀʀᴇɴᴛ sɪᴛᴜᴀᴛɪᴏɴ.

08. Iᴛ ɪs ᴄᴜʀʀᴇɴᴛʟʏ ᴀ ᴄʀɪᴍᴇ ᴛᴏ ᴡʀɪᴛᴇ ᴏʀ sᴇɴᴅ ᴀ ʙᴀᴅ ᴍᴇssᴀɢᴇ ᴏɴ ᴀɴʏ ᴘᴏʟɪᴛɪᴄᴀʟ ᴏʀ ʀᴇʟɪɢɪᴏᴜs ɪssᴜᴇ, ᴅᴏɪɴɢ sᴏ ᴄᴀɴ ʟᴇᴀᴅ ᴛᴏ ᴀʀʀᴇsᴛ ᴡɪᴛʜᴏᴜᴛ ᴀ ᴡᴀʀʀᴀɴᴛ.

09. Tʜᴇ ᴘᴏʟɪᴄᴇ ᴡɪʟʟ ɪssᴜᴇ ᴀ ɴᴏᴛɪғɪᴄᴀᴛɪᴏɴ, ᴛʜᴇɴ ʙᴇ ᴘʀᴏsᴇᴄᴜᴛᴇᴅ ʙʏ Cʏʙᴇʀ Cʀɪᴍᴇ, ᴡʜɪᴄʜ ɪs ᴠᴇʀʏ sᴇʀɪᴏᴜs.

10. Aʟʟ ʏᴏᴜ ɢʀᴏᴜᴘ ᴍᴇᴍʙᴇʀs, ᴍᴏᴅᴇʀᴀᴛᴏʀs ᴘʟᴇᴀsᴇ ᴄᴏɴsɪᴅᴇʀ ᴛʜɪs ɪssᴜᴇ.

11. Bᴇ ᴄᴀʀᴇғᴜʟ ɴᴏᴛ ᴛᴏ sᴇɴᴅ ᴛʜᴇ ᴡʀᴏɴɢ ᴍᴇssᴀɢᴇ ᴀɴᴅ ʟᴇᴛ ᴇᴠᴇʀʏᴏɴᴇ ᴋɴᴏᴡ ᴀɴᴅ ᴛᴀᴋᴇ ᴄᴀʀᴇ ᴏғ ᴛʜᴇ sᴜʙᴊᴇᴄᴛ.

Bᴇ ᴍᴏʀᴇ ᴀᴡᴀʀᴇ ᴏғ ᴀʟʟ ɪɴ ᴛʜᴇ ɢʀᴏᴜᴘ.

Iᴍᴘᴏʀᴛᴀɴᴛ ɪɴғᴏʀᴍᴀᴛɪᴏɴ ᴀʙᴏᴜᴛ WʜᴀᴛsAᴘᴘ’s ɴᴇᴡ ʀᴜʟᴇs ᴛᴏ ɢʀᴏᴜᴘ ᴍᴇᴍʙᴇʀs.

1. ✓ = ᴍᴇssᴀɢᴇ sᴇɴᴛ.

2. ✓✓ = ᴍᴇssᴀɢᴇ ʀᴇᴀᴄʜᴇᴅ.

3. Tᴡᴏ ʙʟᴜᴇ ✓✓= ᴍᴇssᴀɢᴇ ʀᴇᴀᴅ.

Tʜʀᴇᴇ ʙʟᴜᴇ ✓✓✓ = Tʜᴇ ɢᴏᴠᴇʀɴᴍᴇɴᴛ ᴛᴏᴏᴋ ɴᴏᴛᴇ ᴏғ ᴛʜᴇ ᴍᴇssᴀɢᴇ.

5. Tᴡᴏ ʙʟᴜᴇ ✓✓ ᴀɴᴅ ᴏɴᴇ ʀᴇᴅ ✓= ᴛʜᴇ ɢᴏᴠᴇʀɴᴍᴇɴᴛ ᴄᴀɴ ᴛᴀᴋᴇ ᴀᴄᴛɪᴏɴ ᴀɢᴀɪɴsᴛ ʏᴏᴜ.

6. Oɴᴇ ʙʟᴜᴇ✓ ᴀɴᴅ ᴛᴡᴏ ʀᴇᴅ✓✓ = ᴛʜᴇ ɢᴏᴠᴇʀɴᴍᴇɴᴛ ɪs ᴄʜᴇᴄᴋɪɴɢ ʏᴏᴜʀ ɪɴғᴏʀᴍᴀᴛɪᴏɴ.

7. Tʜʀᴇᴇ ʀᴇᴅ ✓✓✓ = Tʜᴇ ɢᴏᴠᴇʀɴᴍᴇɴᴛ ʜᴀs sᴛᴀʀᴛᴇᴅ ᴘʀᴏᴄᴇᴇᴅɪɴɢs ᴀɢᴀɪɴsᴛ ʏᴏᴜ ᴀɴᴅ ʏᴏᴜ ᴡɪʟʟ ɢᴇᴛ ᴀ ᴄᴏᴜʀᴛ sᴜᴍᴍᴏɴs sᴏᴏɴ.

Bᴇ ᴀ ʀᴇsᴘᴏɴsɪʙʟᴇ ᴄɪᴛɪᴢᴇɴ ᴀɴᴅ sʜᴀʀᴇ ᴡɪᴛʜ ʏᴏᴜʀ ғʀɪᴇɴᴅs.

PIB फैक्ट चेक भी बता चुका है इसे फर्जी

व्हाट्सऐप मैसेजेस पर हमने सिंगल टिक और डबल टिक तो देखे हैं, लेकिन यह फेक मैसेज ट्रिपल टिक का दावा करता है और वह भी लाल नीले और हरे, अलग-अलग रंगों के. यह मैसेज समय-समय पर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है, जिससे लोगों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है. PIB फैक्ट चेक इस वायरल मैसेज की सत्यता की जांच कर पहले ही इसे ‘फर्जी’ घोषित कर रखा है. PIB ने अपने फैक्ट चेक में इस दावे को पूरी तरह फर्जी और निराधार बताते हुए कहा है- केंद्र सरकार ने WhatsApp और फोन कॉल के संबंध में नये संचार नियम लागू करने की ऐसी कोई घोषणा नहीं की है. प्रेस इन्फॉरमेशन ब्यूरो ने अप्रैल 2020 में इस दावे का खंडन किया था.

Also Read: WhatsApp को भारत सरकार ने दिया जवाब, Social Media Guidelines से निजता का उल्लंघन नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें