11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield Electric: रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए हो जाएं तैयार, आया बड़ा अपडेट

रॉयल एनफील्ड अपना पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है. रेट्रो मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी वर्तमान में इस मॉडल को डेवलप कर रही है. कंपनी की तरफ से इसे लेकर एक बड़ा अपडेट आया है.

Royal Enfield अपना पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है. रेट्रो मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी वर्तमान में इस मॉडल को डेवलप कर रही है. कंपनी की तरफ से इसे लेकर एक बड़ा अपडेट आया है.

रॉयल एनफील्ड एक विशिष्ट रूप से अलग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल विकसित कर रही है. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी गोविंदराजन ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस उत्पाद के विकास के लिए कंपनी ने अपने चेन्नई संयंत्र के आसपास आपूर्तिकर्ता पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण शुरू कर दिया है.

Also Read: Royal Enfield नहीं, ये है Rahul Gandhi की फेवरेट बाइक, ड्राइविंग के शौक पर क्या बोले ‘कांग्रेस के युवराज’

रॉयल एनफील्ड, आयशर मोटर्स का हिस्सा है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माण और उत्पाद विकास सहित चालू वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है. इस निवेश का एक हिस्सा कंपनी के मौजूदा आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) पोर्टफोलियो से नये उत्पादों को उतारने पर खर्च किया जाएगा.

गोविंदराजन ने विश्लेषक कॉल में कहा, हमारी ईवी की यात्रा बेहतर तरीके से प्रगति कर रही है. मैं कह सकता हूं कि रॉयल एनफील्ड की ईवी यात्रा अब ‘टॉप गियर’ में है. हमारा इरादा रॉयल एनफील्ड के डीएनए वाली विशिष्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने का है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने इसके लिए एक सक्षम टीम नियुक्त की है. कंपनी ने उत्पाद विकास, उत्पाद रणनीति, उत्पाद परीक्षण आदि क्षेत्र में निवेश करना शुरू किया है. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Royal Enfield के मार्केट में सेंध लगाएगी Hero Harley की नयी बाइक, ये है कंपनी का प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें