16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google अब खुद डिलीट कर देगा आपका डेटा

Google Privacy Policy, Auto Delete, Search History, Location History, Privacy Policy, Google, Google Policy: सर्च इंजन गूगल (Google) ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी (privacy policy) में बदलाव किया है. नयी सेटिंग के तहत अब गूगल आपकी सर्च और लोकेशन हिस्ट्री और वॉइस कमांड्स (Search History, Location History, voice command) के डेटा को 18 महीने बाद खुद-ब-खुद डिलीट (Auto-Delete) कर देगा.

Google Privacy Policy, Search, Location History, Auto Delete Feature: सर्च इंजन गूगल (Google) ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी (privacy policy) में बदलाव किया है. नयी सेटिंग के तहत अब गूगल आपकी सर्च और लोकेशन हिस्ट्री और वॉइस कमांड्स (Search History, Location History, voice command) के डेटा को 18 महीने बाद खुद-ब-खुद डिलीट (Auto-Delete) कर देगा.

हालांकि, यह फीचर पहले से भी उपलब्ध था. यूजर्स को सेटिंग्स में जाकर इसे ऑन करना पड़ता था. अब नये यूजर्स के लिए यह डिफॉल्ट रूप से काम करेगा और उनका डेटा ऑटौमैटिकली डिलीट हो जाएगा. पुराने यूजर्स भी इस नये बदलाव के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

नयी प्राइवेसी सेटिंग गूगल ऐप और वेब के लिए काम करेगी. इसके साथ ही गूगल ने यह फीचर यूट्यूब के लिए भी जारी किया है, जहां ऑटो-डिलीट का फीचर 36 महीनों के लिए होता था.

सर्च, लोकेशन हिस्ट्री और वॉइस कमांड्स गूगल से ऑटो डिलीट एनेबल कराने के लिए आपको गूगल अकाउंट सेटिंग्स में बदलाव करने होंगे-

  • अपने स्मार्टफोन में गूगल ऐप को ओपन करके दाहिनी तरफ दिये गए Profile मेन्यू पर टैप कीजिए.

  • इसके बाद आपको Manage your Google Account पर टैप करना है.

  • अब Data & Personalization सेलेक्ट करना है.

  • यहां Web & App Activity क्लिक करें.

  • नीचे की ओर दिये गए Auto Delete ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

  • यहां आपको 3 महीने, 18 महीने और इसे Off करने के ऑप्शंस नजर आयेंगे. अब अपनी सुविधा के मुताबिक ऑप्शन चुन लें.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें