21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Chrome Update: बदल डालें यह सेटिंग, फोन और लैपटॉप की बढ़ेगी स्पीड, बैटरी भी चलेगी टनाटन

New Chrome Update: क्रोम के नये अपडेट के बाद अगर यूजर के स्मार्टफोन की बैटरी 20 प्रतिशत रह जाएगी, तो क्रोम एनर्जी सेविंग मोड में चला जाएगा. यह बैकग्राउंड एक्टिविटी और वेबसाइट के विजुअल एफेक्ट्स को लिमिटेड कर देगा.

Google Chrome Update : गूगल ने क्राेम यूजर्स के लिए दो परफॉर्मेंस सेटिंग्स रोलआउट किये हैं. इसके जरिये क्रोम यूजर्स लैपटॉप और स्मार्टफोन की स्पीड और बैटरी इंप्रूव कर सकेंगे. गूगल क्रोम का नया अपडेट अगले कुछ हफ्तों में रोलआउट कर दिया जाएगा. यह अपडेट माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft Windows), मैक ओएस (macOS) और क्रोम ओएस (ChromeOS) डेस्कटॉप यूजर के लिए आ रहा है.

क्या कुछ बदलेगा?

क्रोम के नये अपडेट के बाद अगर यूजर के स्मार्टफोन की बैटरी 20 प्रतिशत रह जाएगी, तो क्रोम एनर्जी सेविंग मोड में चला जाएगा. यह बैकग्राउंड एक्टिविटी और वेबसाइट के विजुअल एफेक्ट्स को लिमिटेड कर देगा. इससे बैटरी लंबी चलाने में मदद मिलेगी. यह अपडेट लाइव होने पर क्रोम के टॉप पर दाहिनी ओर लीफ आइकॉन नजर आयेगा, जिसे ऑन करके एनर्जी सेविंग मोड में जा सकेंगे. वहीं, अगर बैटरी 20 प्रतिशत रह जाएगी, तो यह फीचर अपने आप ऑन हो जाएगा.

Also Read: ALERT! आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर हैकिंग का खतरा, Google ने यूजर्स को किया आगाह
आ रहा मेमोरी सेविंग मोड भी

गूगल क्रोम के नये अपडेट में मेमोरी सेविंग मोड भी रोलआउट किया जा रहा है. यह फीचर उन यूजर्स के लिए है, जो एक समय में कई सारे टैब ओपन करके रखते हैं. जब यह फीचर ऑन होगा, तो यूजर को उन टैब्स की प्रायोरिटी सेट करनी होगी, जिन्हें यूज करना है. क्रोम उन ओपन टैब्स को सीमित कर देगा, जिनकी जरूरब्कम पड़ती है. गूगल का दावा है कि इन दोनों अपडेट से लैपटॉप और स्मार्टफोन 30 प्रतिशत तक फास्ट हो जाएगा. इसके साथ ही फास्ट ब्राउजिंग स्पीड भी मिलेगी.

गूगल क्रोम का नया अपडेट कैसे मिलेगा?

गूगल क्रोम का नया अपडेट अगले कुछ हफ्तों में दुनियाभर में उपलब्ध हो जाएगा. आप अपनी डिवाइस पर गूगल क्रोम कैसे अपडेट कर सकते हैं, आइए आइए जानते हैं-

  • सबसे पहले अपने क्रोम को ओपन करें

  • अब इसके टॉप राइट पर मौजूद थ्री डॉट पर क्लिक करें

  • इसके बाद हेल्प और फिर About Google Chrome पर क्लिक करें

  • अब आपको गूगल क्रोम अपडेट पर क्लिक करना है

  • अगर आपको अपडेट नहीं मिलता है, तो इसका मतलब आपका क्रोम अपडेट है

  • आपका क्रोम अपडेट हो जाए, तो क्रोम ब्राउजर को दोबारा लॉन्च करें.

Also Read: OMG! यू-ट्यूब पर भटका ध्यान, फेल हुआ तो मांगा 75 लाख, लगा जुर्माना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें