18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google News ने पूरे किये 20 साल, डेस्कटॉप लेआउट में यह बदलाव नोटिस किया आपने?

Google News New Look: गूगल न्यूज के नये इंटरफेस से यूजर्स सबसे महत्वपूर्ण खबरों से रूबरू हो पाएंगे. डेस्कटॉप पर गूगल न्यूज का यह नया रूप यूजर्स से गूगल को मिली प्रतिक्रिया से प्रेरित था.

Google News Turns 20: गूगल ने अपनी न्यूज एग्रीगेटर सर्विस गूगल न्यूज की 20वीं वर्षगांठ पर गूगल न्यूज का डेस्कटॉप इंटरफेस अपडेट किया है. नया डिजाइन यूजर्स को टॉप स्टोरीज, स्थानीय समाचारों और व्यक्तिगत पसंद को पेज के शीर्ष पर लाकर अपने फीड को यूजर के लिए आसान और सुलभ बनाने का ऑप्शन देता है.

यूजर्स की प्रतिक्रिया से प्रेरित

गूगल न्यूज के नये इंटरफेस से यूजर्स सबसे महत्वपूर्ण खबरों से रूबरू हो पाएंगे. डेस्कटॉप पर गूगल न्यूज का यह नया रूप यूजर्स से गूगल को मिली प्रतिक्रिया से प्रेरित था. यूजर्स हेडर के दाहिनी ओर स्थित सेटिंग बटन पर क्लिक करके लोकल न्यूज सेक्शन में जाकर अपने मतलब की लोकेशन जोड़ सकते हैं.

Also Read: Google Maps New Feature: गूगल मैप्स का यह फीचर करेगा पैसे बचाने में मदद, जाने इस्तेमाल करने का तरीका
साफ-सुथरा और व्यवस्थित लेआउट

गूगल न्यूज के लेआउट में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि व्यापार, विज्ञान, स्वास्थ्य, विश्व, राजनीति जैसे समाचारों की कई श्रेणियों को स्क्रीन के टॉप लेफ्ट पर एक मेन्यू बार में स्थानांतरित कर दिया गया है. गूगल न्यूज डेस्कटॉप लेआउट को अधिक साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाने के लिए, यूजर्स पेज पर दिखाई देने वाले विषयों को भी अपने अनुसार ढाल सकते हैं.

कैसे कर सकते हैं कस्टमाइज?

गूगल की यह नयी सुविधा उन स्टोरीज को स्क्रॉल करना और क्लिक करना आसान बनाती है, जिनमें आपकी रुचि सबसे अधिक है. यूजर्स इसमें सब्जेक्ट को जोड़ सकते हैं, हटा सकते हैं या उनका क्रम बदल सकते हैं. शुरू करने के लिए बस अपने सब्जेक्ट टाइटल के टॉप राइट में नीले रंग के कस्टमाइज बटन पर क्लिक करें.

फिल्टर बटन का उपयोग

अब आप अपने स्थानीय समाचार सेक्शन में कई स्थानों को जोड़ने के लिए फिल्टर बटन का उपयोग कर सकते हैं, इसलिए आप उन शहरों और कस्बों के बारे में महत्वपूर्ण समाचार कभी नहीं छोड़ेंगे, जिनकी आप परवाह करते हैं. गूगल ने कहा है कि यह बदलाव दुनिया भर में यूजर्स के लिए स्थानीय समाचार लाने का सबसे नया तरीका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें