Google Pay Feature Update: Google Pay पे अब हिंदी और अंग्रेजी से बनी हाइब्रिड भाषा ‘Hinglish’ का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस अपडेट की घोषणा पिछले साल की गई थी और अब जाकर इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. Hinglish में आप UPI बेस्ड Google Pay ऐप पर अंग्रेजी ट्रांसक्रिप्ट को हिंदी में पढ़ सकेंगे. Google Pay यूजर्स आसानी से इस ऐप पर Hinglish का ऑप्शन चुन सकेंगे. यह प्रक्रिया बहुत ही आसान होगी.
-
अपने Google Pay ऐप को खोल लें
-
ऊपर दाएं कोने पर आपको आपका प्रोफाइल पिक या नाम का पहला अक्षर दिखाई देगा.
-
उसपर क्लिक करें
-
फिर सेटिंग मेनू को खोल कर पर्सनल इन्फॉर्मेशन पर क्लिक करें
-
उसके बाद लैंग्वेज का ऑप्शन चुनें
-
अपने जरुरत एक लैंग्वेज चुन लें.
-
लैंग्वेज चुनते ही आपको सारे इंस्ट्रक्शन आपके चुने हुए लैंग्वेज के आधार पर दिखाई देने लगेंगे
-
Hindi
-
Bengali
-
Gujarati
-
Kannada
-
Marathi
-
Tamil
-
Telugu
Hinglish के साथ-साथ Google Pay यूजर्स को और भी 9 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है.
Also Read: Google Duo और Meet को किया जाएगा मर्ज, अब जैसे चाहें वैसे करें वीडियो कॉल
यदि यह आपके लिए काफी नहीं है, तो Google वॉयस फीचर का उपयोग करके लेनदेन करने के फीचर पर भी काम कर रहा है। इस साल मार्च में, Google ने मैसेजिंग और मनोरंजन के लिए कई नई सुविधाओं की घोषणा की थी. उस लिस्ट में पेमेंट को लेकर भी एक छोटा सा अपडेट जोड़ा गया था. अब आप Google Pay और Google Assistant को आपस में मिलाकर काम कर सकते हैं ताकि, आप अपनी आवाज की मदद से वाहन पार्किंग के समय आसानी से भुगतान कर सकें. यह नई सुविधा आपको पार्किंग की स्थिति की जांच करने और अपनी पार्किंग का समय बढ़ाने की भी अनुमति देगा.