21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 ऐप्स गूगल ने कर दिये बैन, कर रहे थे डेटा चोरी, आपके फोन में हों तो तुरंत हटाएं

36 popular apps banned on google play store - मैकेफी की रिसर्च टीम ने इन ऐप्स को लेकर कहा कि ये एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बड़ा खतरा हैं क्योंकि ये ऐप्स फोन में मौजूद डेटा से छेड़छाड़ कर रहे थे.

Google Ban 36 Apps: गूगल ने प्ले स्टोर से 36 एंड्रॉयड ऐप्स को डिलीट कर दिया है. इन खतरनाक ऐप्स को सबसे पहले McAfee द्वारा स्पॉट किया गया था. मैकेफी कंपनी की रिसर्च टीम ने इन ऐप्स को लेकर कहा कि ये एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बड़ा खतरा हैं क्योंकि ये ऐप्स फोन में मौजूद डेटा से छेड़छाड़ कर रहे थे. गूगल ने मैकेफी की रिपोर्ट पर गंभीरता से एक्शन लिया है. ऐसे में आपको भी एक्शन लेना चाहिए. अगर आपके भी फोन में इनमें से कोई ऐप मौजूद है, तो उसे बिना देर किये हटा दें.

GPS, WiFi और ब्लूटूथ डिवाइस की हिस्ट्री जुटाने में सक्षम

McAfee ने अपनी हालिया रिपोर्ट में दावा है कि उसकी टीम ने एक सॉफ्टवेयर लाइब्रेरी Goldoson की खोज की है. इसके बारे में मैकेफी का कहना है कि यह फोन पर इंस्टॉल किये गए एप्लिकेशन की लिस्ट और आसपास के GPS स्थान सहित WiFi और ब्लूटूथ डिवाइस की जानकारी की हिस्ट्री इकट्ठा करने में सक्षम है. इसके साथ ही, ये ऐप लाइब्रेरी यूजर्स की परमिशन के बिना ओपन पेज पर विज्ञापनों पर क्लिक कर फ्रॉड कर सकती है.

Also Read: Google में छंटनी के बीच CEO सुंदर पिचाई को हुई 1855 करोड़ की कमाई

100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैकेफी ने इस थर्ड-पार्टी खतरनाक लाइब्रेरी वाले 60 से  ज्यादा ऐप्स का पता लगाया है, और इन्हें वन स्टोर और Google Play ऐप से 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. वहीं, गूगल ने इन 60 में से 36 ऐप्स को बैन कर दिया है और अन्य ऐप्स को अपडेट कर दिया है. बैन किये गए कई ऐप प्ले स्टोर पर दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन जो यूजर्स पहले से फोन में डाउनलोड कर चुके हैं, उन्हें सलाह है कि वे ऐप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें या उन्हें हटा दें. इससे एंड्रॉयड फोन पर खतरा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें