13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero Vida Electric Scooter भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 165 किलोमीटर की रेंज

Hero Motocorp ने भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. यह एक फुली लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है और 1.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस स्कूटर का मुकाबला Ola S1 और Okinawa जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होने वाला है.

Hero Vida Electric Scooter: हीरो मोटोकॉर्प ने एक लम्बे इंतजार के बाद आज अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Vida नाम से भारतीय मार्केट में उतारा गया है. अगर आप अपने लिए हीरो मोटोकॉर्प की कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. फीचर्स के मामले में यह एक फुली लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसकी शुरूआती कीमत 1.45 लाख रुपये रखी गयी है.

Hero Vida Battery 

Hero Vida में इस्तेमाल किये गए बैटरी पैक पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने एक बड़े बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. यह बैटरी सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता रखता है. कंपनी की मानें तो Vida V1 Pro में 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड के साथ 165 किलोमीटर की रेंज और Vida V1 Plus में 80 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ 143 किलोमीटर की रेंज आसानी से मिल जाएगी. Hero Vida में कंपनी ने फास्ट चार्जिंग तकनीक का भी सपोर्ट दिया है जिसकी वजह से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी तेजी से चार्ज किया जा सकता है.

Hero Vida Features 

Hero Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स पर अगर नजर डालें तो कंपनी ने इस स्कूटर में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED इल्लुमिनेशन, क्रूज कंट्रोल, कीलेस कंट्रोल, SOS और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं जिसकी वजह से आपका ड्राइविंग एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाने वाला है. बता दें कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2,00,000 किलोमीटर और 25,000 घंटों के लिए टेस्ट भी किया है.

Hero Vida Price 

Hero Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की अगर बात करें तो इसके V1 Plus वेरिएंट की कीमत 1.45 लाख रुपये और V1 Pro वेरिएंट की कीमत 1.59 लाख रुपये रखी गयी है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग अमाउंट 2,499 रुपये तय की है. भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Ola, Ather और Okinawa के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें