12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda City या Amaze लेना है तो जल्दी करें खरीदारी, बढ़नेवाली है सभी होंडा कारों की कीमत

Honda Cars Price Hike: अगर आप होंडा की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो फटाफट खरीदारी कर लें क्योंकि होंडा कार्स इंडिया अपने सभी कारों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है. इन कारों की कीमत इनपुट कॉस्ट में आयी बढ़ोतरी के कारण बढ़ाई जा रही हैं. स्टील और कीमती धातुओं जैसी चीजों की कीमत में आयी उछाल की वजह से वस्तुओं की बढ़ती कीमतें कार की कीमतों में बढ़ोतरी करने को जरूरी बना रही हैं.

Honda Cars Price Hike: अगर आप होंडा की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो फटाफट खरीदारी कर लें क्योंकि होंडा कार्स इंडिया अपने सभी कारों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है. इन कारों की कीमत इनपुट कॉस्ट में आयी बढ़ोतरी के कारण बढ़ाई जा रही हैं. स्टील और कीमती धातुओं जैसी चीजों की कीमत में आयी उछाल की वजह से वस्तुओं की बढ़ती कीमतें कार की कीमतों में बढ़ोतरी करने को जरूरी बना रही हैं.

जापान की वाहन कंपनी होंडा की योजना अगले महीने से भारत में अपने समूचे वाहनों की शृंखला के दाम बढ़ाने की है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस्पात और बहुमूल्य धातुओं जैसे आवश्यक जिंसों के दाम बढ़ने की वजह की उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. कंपनी भारतीय बाजार में सिटी और अमेज सहित विभिन्न मॉडल बेचती है.

Also Read: Maruti Suzuki की यह हैचबैक बनी देश की बेस्ट सेलिंग कार, Hyundai Creta SUV को पीछे छाेड़ा

फिलहाल कंपनी यह तय कर रही है कि वह अपने ग्राहकों पर वाहन कीमतों में वृद्धि का कितना बोझ डालेगी. होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने कहा- इस्पात, एल्युमीनियम और बहुमूल्य धातुओं जैसे कच्चे माल के दाम बढ़ गए हैं. कुछ जिंसों के दाम तो अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर हैं. इससे हमारी उत्पादन की लागत प्रभावित हो रही है.

उन्होंने कहा कि कंपनी अभी मूल्यवृद्धि के ब्योरे पर काम कर रही है. मूल्यवृद्धि अगस्त से की जाएगी. गोयल ने कहा, हमारा लक्ष्य ग्राहकों के लिए खरीद की लागत को कम रखने का है. अभी हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि अतिरिक्त लागत का कितना बोझ खुद वहन करें और कितना ग्राहकों पर डालें. संशोधित कीमतें अगले महीने से लागू होंगी. (इनपुट:भाषा)

Also Read: Honda ने लॉन्च किये Amaze और WR-V के एक्सक्लूसिव एडिशन, जानिए क्या है खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें