11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Car Airbag Cost: कार सवार की जान बचानेवाला एयरबैग कितने में आता है? नितिन गडकरी में बताया

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि हमारा विभाग पिछली सीट पर बैठे यात्रियों के लिए भी एयरबैग्स उपलब्ध कराये जाने पर काम कर रहा है, जिससे उनकी जान बचायी जा सके. सालाना भारत में 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, इनमें 1.5 लाख लोग अपनी जान गंवा देते हैं.

Nitin Gadkari Road Safety: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari) समय-समय पर गाड़ियों में एयरबैग्स की जरूरत पर बल देते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सदन में सड़क दुर्घटना में जान गंवानेवाले भारतीयों की संख्या पर प्रकाश डाला.

सड़क दुर्घटनाओं के सबसे ज्यादा शिकार भारतीय

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रलय के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय सड़कों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और वाहनों की सुरक्षा को पुख्ता करने पर भी जोर दिया है. आंकड़ों की मानें, तो दुनियाभर में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौत भारतीय वाहन चालकों की होती है और दुनियाभर में होनेवाले ऐसे हादसों में जान गंवानेवालों में 10 प्रतिशत भारत से होते हैं.

Also Read: 8 पैसेंजर वाली गाड़ी के लिए 6 एयरबैग जरूरी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान
एक एयरबैग की कीमत

नितिन गडकरी इसीलिए सभी पैसेंजर वाहनों के साथ एयरबैग्स की संख्या को बढ़ाने की बात पर काफी गंभीरता से काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछली सीट पर यात्रियों के लिए कोई एयरबैग्स नहीं दिये जाते, जबकि सुरक्षा बढ़ाने के लिए सिर्फ 800 रुपये में एयरबैग कार में लगाया जा सकता है.

सभी कारों के साथ 6 एयरबैग्स अनिवार्य होंगे

नितिन गडकरी ने इससे पहले यह जानकारी दी थी कि भारतीय मार्केट में बिकने वाली सभी कारों के साथ 6 एयरबैग्स को अनिवार्य किया जाएगा. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि कार किफायती है या प्रीमियम. इसी हफ्ते गडकरी ने लोकसभा में बताया कि सड़क दुर्घटना में ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाना हमारा इरादा है.

Also Read: Petrol का विकल्प बनेगा Hydrogen? नितिन गडकरी की वजह से चर्चा में देश की पहली हाइड्रोजन कार Toyota Mirai
पिछली सीट के लिए भी एयरबैग्स जरूरी

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि हमारा विभाग पिछली सीट पर बैठे यात्रियों के लिए भी एयरबैग्स उपलब्ध कराये जाने पर काम कर रहा है, जिससे उनकी जान बचायी जा सके. सालाना भारत में 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, इनमें 1.5 लाख लोग अपनी जान गंवा देते हैं. गडकरी ने पहले जानकारी देते हुए कहा था कि सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में दुनिया के सभी देशों में भारत तीसरे नंबर पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें