20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4G से कितना महंगा होगा JIO का 5G वाला रीचार्ज? मुकेश अंबानी ने बताया…

भारत में 5G की शुरुआत हो चुकी है. कई शहरों में यह सर्विस शुरू भी कर दी गयी है. फिलहाल किसी भी कंपनी ने इसके कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. इसलिए इसके बारे फिलहाल कुछ भी बताना मुश्किल है. लेकिन इसी बीच मुकेश अम्बानी से इसके कीमत से जुड़े कुछ सवालों के जवाब जरूर दिए हैं.

Jio 5G Recharge Plans : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 5G सर्विस की शुरुआत कर दी है. इस सर्विस को नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया. बता दें शुरूआती स्टेज में कुछ चुनिंदा शहरों को ही 5G सर्विस की सुविधा मिलेगी. बाकी पूरे भारत में इस सर्विस को पहुंचने में 2024 तक का समय लग सकता है. 5G से जुड़ा सबसे बड़ा सवाल है उसकी कीमत. 5G लॉन्च के बाद से सबसे बड़ा सवाल अगर हमारे दिमाग में आ रहा है वह है इसकी कीमत. बता दें फिलहाल किसी भी कंपनी ने खुलासा नहीं किया है. लेकिन, Reliance Jio के मालिक मुकेश अम्बानी ने इसके कीमत से जुड़ी कुछ बतों से पर्दा जरूर उठाया है.

कीमत को लेकर मुकेश अम्बानी ने कही ये बात 

किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने फिलहाल इसके कीमत से जुड़ी कोई भी जानकारी अपने ग्राहकों के साथ शेयर नहीं की है. लेकिन, इसी बीच रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अम्बानी ने इसके कीमतों के बारे में बात करते हुए अपने ग्राहकों से कहा कि जियो भारत में काफी सस्ते कीमत पर 5G सर्विस लेकर आएगा. आगे उन्होंने बताया कि भले ही भारत में 5G सर्विस की शुरुआत होने में काफी समय लगा लेकिन, बाकी देशों की तुलना में हम ग्राहकों को हाई क्वालिटी और सस्ती 5G सर्विस मुहैया कराएंगे.

Also Read: 5G Launch: मुकेश अंबानी बोले- दिसंबर 2023 तक पूरे देश में बिछा देंगे Jio 5G का जाल
साल 2023 तक हर शहर में होगी 5G सर्विस

मुकेश अम्बानी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 इवेंट के दौरान कई सवालों के जवाब दिए. इन सवालों में से एक सवाल था कि 5G सर्विस को पूरे भारत तक पहुंचने में कितना समय लगेगा. इस सवाल के जवाब में मुकेश अम्बानी ने जवाब देते हुए बताया कि फिलहाल 5G को देश के 12 शहरों में ही लॉन्च किया जा रहा है. इन शहरों की सूची पर नजर डालें तो इनमें अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम, गांधीनगर, कोलकाता, हैदराबाद, जामनगर, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं. बाकी सभी शहरों तक इस सर्विस को पहुंचने में दिसंबर 2022 तक का समय लग जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें