20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smartphone डेटा का बैकअप स्टोर रखेंगे ये ऐप्स, फोन खो जाने पर नहीं रहेगा किसी बात का डर

Where to Back Up Smartphone Data Online, Cloud Storage, Android, iOS, How to Backup Smartphone Data: स्मार्टफोन में आजकल लोग अपना जरूरी डेटा भी स्टोर रखते हैं. ऐसे में फोन खो जाने की स्थिति में सारे डेटा से हाथ धोना पड़ सकता है. इस स्थिति से बचने के लिए फोन में मौजूद डेटा का बैकअप रखना सही होता है. आईफोन (iOS) और एंड्रॉयड (android) डिवाइस में भी डेटा बैकअप (data backup) के लिए क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिलती है, लेकिन यहां स्टोरेज की एक लिमिट है. जैसे ऐपल डिवाइस के लिए आईक्लाउड (icloud) पर 5जीबी तक ही फ्री स्टोरेज की सुविधा है, इसके बाद आपको पैसे चुकाने होते हैं. इसी तरह एंड्रॉयड डिवाइस के गूगल ड्राइव (google drive) पर भी 15जीबी तक ही फ्री स्टोरेज की सीमा है, इससे ज्यादा स्टोरेज के लिए पैसे खर्च करने होंगे. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताएंगे, जो डेटा बैकअप के लिए आपके काम आयेंगे.

Where to Back Up Smartphone Data Online, Cloud Storage, Android, iOS, How to Backup Smartphone Data: स्मार्टफोन में आजकल लोग अपना जरूरी डेटा भी स्टोर रखते हैं. ऐसे में फोन खो जाने की स्थिति में सारे डेटा से हाथ धोना पड़ सकता है. इस स्थिति से बचने के लिए फोन में मौजूद डेटा का बैकअप रखना सही होता है.

आईफोन (iOS) और एंड्रॉयड (android) डिवाइस में भी डेटा बैकअप (data backup) के लिए क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिलती है, लेकिन यहां स्टोरेज की एक लिमिट है. जैसे ऐपल डिवाइस के लिए आईक्लाउड (icloud) पर 5जीबी तक ही फ्री स्टोरेज की सुविधा है, इसके बाद आपको पैसे चुकाने होते हैं. इसी तरह एंड्रॉयड डिवाइस के गूगल ड्राइव (google drive) पर भी 15जीबी तक ही फ्री स्टोरेज की सीमा है, इससे ज्यादा स्टोरेज के लिए पैसे खर्च करने होंगे.

ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताएंगे, जो डेटा बैकअप के लिए आपके काम आयेंगे.

जी क्लाउड बैकअप G Cloud Backup

इसकी खासियत है कि यहां पर पूरे एंड्रॉयड डिवाइस का बैकअप ले सकते हैं. यहां पर ऐप डेटा, वीडियोज, म्यूजिक, एसएमएस, डॉक्यूमेंट आदि सभी चीजों का बैकअप लिया जा सकता है. इसमें यूजर को ऑटो बैकअप की सुविधा मिलती है. इसके लिए ऑटो शेड्यूल फीचर की मदद ले सकते हैं. इतना ही नहीं, कैमरा, व्हाट्सऐप, वाइबर के फोटोज और वीडियोज का भी यहां पर बैकअप लिया जा सकता है. इसके अलावा, यहां पर आप एक्सटर्नल एसडी कार्ड का बैकअप भी ले सकते हैं. इसमें सिक्योर डेटा ट्रांसफर के साथ ऐप को पासकोड से सुरक्षित रखने का विकल्प भी मौजूद है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: Tips & Tricks: बारिश में अगर स्मार्टफोन भीग जाए, तो उसे ऐसे बचाएं

एसएमएस बैकअप ऐंड रिस्टोर SMS Backup & Restore

आप अपना फोन चेंज करते हैं, तो कई बार टेक्स्ट मैजेस का बैकअप नहीं होने पर महत्वपूर्ण मैसेज को हासिल करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप एसएमएस आदि का बैकअप लेने के लिए इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं. इस ऐप को ईमेल अकाउंट, गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स के साथ इंटीग्रेट करने की सुविधा दी गई है. यहां पर एसएमएस, एमएमएस, कॉल लॉग्स एक्सएमएल फॉर्मेट में बैकअप होता है. इसमें बैकअप के लिए लोकल डिवाइस ऑप्शन के साथ ऑटोमैटिक बैकअप के लिए गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स, वन ड्राइव आदि का विकल्प भी मिलता है. यह एंड्रॉयड 5.0 या फिर उससे ऊपर के वर्जन के साथ कार्य करता है. यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

सुपर बैकअप ऐंड रिस्टोर Super Backup & Restore

अगर आप एंड्रॉयड डिवाइस के लिए बैकअप ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं, सुपर बैकअप ऐंड रिस्टोर (Super Backup & Restore) ऐप को ट्राई कर सकते हैं. यूजर को यहां पर सभी तरह के डेटा बैकअप की सुविधा है, जैसे कि ऐप्स डेटा, कॉन्टैक्ट, कॉल लॉग्स, एमएमएस, फाइल्स आदि का बैकअप ले सकते हैं. यहां पर यूजर एसडी कार्ड में मौजूद डेटा का बैकअप भी ले सकते हैं. इसमें बैकअप के लिए ऑटोमैटिक शेड्यूल का फीचर भी दिया गया है. इसमें यूजर बैकअप पाथ को सेटिंग्स के जरिये बदल सकते हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें