13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp से कौन कर चुका है आपको Block? कैसे आप करें किसी को ब्लॉक, जानें वॉट्सऐप Tips And Tricks के बारे में

Whatsapp Tips And Tricks: अगर कोई यूजर आपको वॉट्सऐप में ब्लॉक (Who Blocked Me On Whatsapp) करता है तो न आप उस व्यक्ति तक वॉट्सऐप मैसेज (Whatsapp Message) पहुंचा सकते है, न ही उसका कोई वॉट्सऐप स्टेटस (Whatsapp Status), नोटिफिकेशन देख सकते हैं. जानें कैसे पहचानें ब्लॉक करने वाले को...

Whatsapp Tips And Tricks: वॉट्सऐप मैसेजिंग ऐप में यदि कोई आपको ब्लॉक करता है तो आप आसानी से उस व्यक्ति के बारे में जान सकते है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप सेटिंग (Whatsapp Setting) से जाकर किसी व्यक्ति को ब्लॉक भी कर सकते है. आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से..

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि किस-किसने आपको ब्लॉक मारा है तो उस यूजर के बारे में कई तरहों से पता लगा सकते है. दरअसल, कई बार कोई अपना भी किसी कारणवश ब्लॉक मार देता है.

ऐसे में यूजर को पहचानना है तो आपको सबसे पहले उसका प्रोफाइल, वॉट्सऐप कॉल, मैसेज, स्टैटस देखना होगा. यदि इनमें से कोई अपडेट नहीं दिख रहा तो शायद संबंधित यूजर ने आपको ब्लॉक मार दिया है.

कैसे पता करें किसने आपको ब्लॉक किया है (How To Check User Block Me On Whatsapp)

  • अगर किसी व्यक्ति को ब्लॉक किया गया है तो उनके चैट विंडो में यह नहीं पता चल पाएगा कि ब्लॉक करने वाला व्यक्ति पिछली बार कब ऑनलाइन आया था.

  • ब्लॉक करने वाले व्यक्ति का प्रोफाइल फोटो भी अपडेट नहीं दिख पाएगा.

  • अगर किसी ने किसी यूजर को ब्लॉक मारा है तो उसके मैसेज पर केवल एक टिक ही दिखाई देगा.

  • कई बार कनेक्टिविटी की समस्या के कारण भी ऐसे संकेत दिख सकते है. ऐसे में एक दो-दिन इंतजार करके दोबारा देखने पर वही समस्या दिखे तो समझ जाइए कि आपको संबंधित यूजर ने ब्लॉक मार दिया है.

  • आपको बता दें कि प्राइवेसी सुरक्षा को ध्यान में रखकर वॉट्सऐप जानबुझकर इससे संबंधित कॉन्टैक्ट को कोई सटिक सूचना या ऑप्शन नहीं देता जिससे ब्लॉक करने वाले यूजर का पता चल पाए.

Also Read: अनचाहे WhatsApp Groups से हैं परेशान? इस एक Setting से आपकी मर्जी के बिना कोई किसी ग्रुप में नहीं कर पाएगा ऐड
कैसे किसी यूजर को करें ब्लॉक (How To Block Whatsapp User)

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें.

  • ऊपर दिए गए तीन डॉट पर टैप करें

  • सेटिंग्स को ओपन करें.

  • यहां एकाउंट को टैप करें

  • इसके बाद प्राइवेसी में क्लिक करते ही ब्लॉक्ड कॉन्टैक्ट्स में जाएं. अब उस कॉन्टैक्ट का चुनाव करें जिसे ब्लॉक करना है.

  • यहां से ब्लॉक कर दें.

Also Read: LIC Policy है तो फ्री में बनवाएं एलआईसी Credit Card, प्रीमियम भरने से पेट्रोल खरीदने तक में मिलेगा जबरदस्त लाभ

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें