13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung को मार्केट लीडर बनायेगी Galaxy Z Fold-Flip की लेटेस्ट सीरीज? जानें कैसे

Galaxy Z Fold 5 & Flip 5 By Samsung - दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता सैमसंग को उम्मीद है कि हाल ही में बाजार में पेश अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन मॉडल गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 से स्मार्टफोन बाजार में उसकी अग्रणी स्थिति को मजबूती मिलेगी.

Samsung Galaxy Z Fold 5 & Flip 5 : सैमसंग अपने फोल्डेबल फोन के क्षेत्र में वर्चस्व का आनंद ले रहा है और पिछले चार वर्षों से भारत में अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में चुपचाप अपना वफादार ग्राहक आधार बना रहा है. इसकी वजह यह है कि अब तक इसमें वास्तव में ज्यादा प्रतिस्पर्धा नहीं हुई है. मोटोरोला ने भारत में रेजर (2019) और रेजर 5G (2021 में) मॉडल लॉन्च करके रेजर सीरीज में अपना हाथ आजमाया, लेकिन कम सफलता मिली. चीनी स्मार्टफोन ब्रांडों ने अब चीन के बाहर अन्य बाजारों में फोल्डेबल लॉन्च करने के विचार पर काम करना शुरू कर दिया है. हालांकि, वे इसे बहुत सावधानी से कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, ओप्पो ने देश में केवल अपना छोटा क्लैमशेल फोल्डेबल फाइंड एन2 फ्लिप लॉन्च किया है, फाइंड एन2 नहीं. मोटोरोला ने भारत में हाल ही में रेजर 40 और एक अधिक प्रीमियम क्लैमशेल फोल्डेबल रेजर 40 अल्ट्रा लॉन्च किया है. फोल्डेबल डिवाइसेज के एक्सप्लोर होते मार्केट को देखते हुए टेक्नो ने इस साल बेहद प्रतिस्पर्धी कीमत पर फैंटम वी फोल्ड लॉन्च किया. इस बीच, गूगल की हाल ही में घोषित पिक्सेल फोल्ड को भी भारत को छोड़कर केवल चुनिंदा बाजारों तक ही सीमित रखा गया है.

Samsung को मार्केट लीडर बना सकती है Galaxy Z Fold, Flip की लेटेस्ट सीरीज

दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता सैमसंग को ऐसे में उम्मीद है कि हाल ही में बाजार में पेश अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन मॉडल गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 से स्मार्टफोन बाजार में उसकी अग्रणी स्थिति को मजबूती मिलेगी. एक बाजार अनुसंधान फर्म के मुताबिक, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे सैमसंग रहा. कंपनी 5जी उपकरणों के मामले में भी 24 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रही. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में मोबाइल अनुभव कारोबार के प्रमुख टी एम रो ने कहा, हर दिन अधिक लोग हमारे फोल्डेबल फोन को चुनते हैं क्योंकि उस तरह का अनुभव लोगों को किसी अन्य स्मार्टफोन से नहीं मिल सकता है. गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 नवीनतम उपकरण हैं जो नवीन प्रौद्योगिकी के माध्यम से हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाते हैं.

Also Read: Galaxy Unpacked इवेंट में Samsung ने लॉन्च किये Galaxy Z Flip और Fold, Watch 6 और टैब S9 सीरीज भी आयी

Galaxy Z Fold, Flip की लेटेस्ट सीरीज है खास

बाजार शोध और विश्लेषण फर्म टेकआर्क का अनुमान है कि फोल्डेबल स्मार्टफोन की 2023 में कुल स्मार्टफोन बाजार में लगभग 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी. इसका मतलब है कि वर्ष 2023 में भारत में 6.35 लाख से अधिक फोल्डेबल स्मार्टफोन बेचे जाएंगे, जो इस अवधि के लिए अनुमानित कुल बिक्री के 0.5 प्रतिशत से भी कम है. सैमसंग के एक अधिकारी ने कहा, यह फोल्डेबल फोन की पांचवीं पीढ़ी है. पिछले पांच साल में हमने अपने भारतीय उपभोक्ताओं को कई नये अनुभव दिये हैं. दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन चिपसेट और आईपीएक्स8 प्रमाणन से लैस हैं. इसका मतलब है कि ये दोनों फोन पानी से सुरक्षित हैं और 1.5 मीटर गहरे पानी में आधे घंटे तक डूबे रहने के बाद भी खराब नहीं होंगे. सैमसंग के अधिकारियों ने कहा कि फोल्ड 4 की अपेक्षा फोल्ड 5 फोन 2.4 मिलीमीटर पतला और 10 ग्राम हल्का होगा. सैमसंग एस पेन भी पिछली पीढ़ी के उपकरणों की तुलना में 41 प्रतिशत पतला है.

गैलेक्सी फोल्ड 5, फ्लिप 5 फोन भारत में बनाएगी सैमसंग

दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता सैमसंग अपने प्रमुख स्मार्टफोन मॉडल गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 का विनिर्माण भारत में ही करेगी. कंपनी को भरोसा है कि हाल ही में पेश अपने मुड़ने वाले (फोल्डेबल) फोन से वह भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत कर सकेगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. सैमसंग की योजना अपने सबसे महंगे उपकरणों को भारतीय बाजार में 18 अगस्त को पेश करने की है. इनके लिए बुकिंग 27 जुलाई की मध्यरात्रि से होगी.

Also Read: Samsung की गैलेक्सी फोल्ड 5, फ्लिप 5, वॉच सीरीज 6 और टैब S9 भारत में लॉन्च, पाएं कीमत और स्पेक्स की जानकारी

सैमसंग की नोएडा फैक्ट्री में होगा प्रोडक्शन

सैमसंग दक्षिण-पश्चिम एशिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जे बी पार्क ने कहा, गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी फ्लिप 5 दोनों का विनिर्माण कंपनी के नोएडा कारखाने में किया जाएगा. बाजार शोध और विश्लेषण फर्म टेकआर्क का अनुमान है कि फोल्डेबल स्मार्टफोन की 2023 में कुल स्मार्टफोन बाजार में लगभग 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी. इसका मतलब है कि वर्ष 2023 में भारत में 6.35 लाख से अधिक फोल्डेबल स्मार्टफोन बेचे जाएंगे. सैमसंग ने फोल्ड 4 और फ्लिप 4 श्रृंखला के उत्पादों का भारत में विनिर्माण दिसंबर में शुरू किया था. इन उत्पादों को बाजार में उतारने के चार माह बाद भारत में इनका उत्पादन शुरू हुआ था.

मेड इन इंडिया गैलेक्सी फोल्ड 5 और गैलेक्सी फ्लिप 5 फोन

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) राजू पुल्लन ने कहा कि भारत में उपभोक्ताओं को शुरुआत से ही ‘मेड इन इंडिया’ गैलेक्सी फोल्ड 5 और गैलेक्सी फ्लिप 5 फोन मिलेंगे. उन्होंने कहा कि भारत में लोग अपने उत्पादों का मूल्य चाहते हैं. मैंने ग्रामीण बाजारों में भी ऐसा ही देखा है. यदि ग्राहकों को यह मिलता है, तो नयी श्रेणियों में भी स्वीकार्यता देखने को मिलती है. गैलेक्सी फोल्ड 5 का दाम 1.54 लाख से 1.85 लाख रुपये के बीच होगा. इसकी आंतरिक स्टोरेज क्षमता 256 जीबी से एक टीबी तक होगी. वहीं गैलेक्सी फ्लिप 5 भारत में 99,999 रुपये से 1,09,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

Also Read: Samsung Galaxy से लेकर OnePlus Nord तक, 20 हजार रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग सबसे आगे

बाजार शोध एवं विश्लेषण कंपनी काउंटरपॉइंट रिसर्च का अनुमान है कि फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन की बिक्री वैश्विक स्तर पर 2027 में 10.15 करोड़ इकाई पर पहुंच जाएगी. 2026 में यह 7.86 करोड़ इकाई रहेगी. इस बाजार पर सैमसंग और ऐपल का दबदबा रहेगा. पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, एक बाजार अनुसंधान फर्म की मानें ताे भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सैमसंग सबसे आगे रही है. कंपनी 5जी उपकरणों के मामले में भी 24 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन चिपसेट और आईपीएक्स 8 प्रमाणन से लैस हैं. इसका मतलब है कि ये दोनों फोन पानी से सुरक्षित हैं और 1.5 मीटर गहरे पानी में आधे घंटे तक डूबे रहने के बाद भी खराब नहीं होंगे.

Also Read: सस्ता हुआ Samsung का यह पावरफुल स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स से लोडेड, जानें कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें