16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indo China Tension: टिकटॉक, जूम, यूसी ब्राउजर, शेयर इट सहित 52 चीनी ऐप्स पर लटकी तलवार

Intelligence Agencies, Govt of India, Security Threat, Tik Tok, UC Browser, Zoom App, mobile apps, chinese app, privacy concerns, india china ladakh face off, india china border dispute, india china border news, india china news update: भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी विवाद के बीच भारतीय खुफिया एजेंसियों ने सरकार से टिकटॉक और जूम सहित चीन से जुड़े 52 मोबाइल ऐप को ब्लॉक करने या लोगों से इसका इस्तेमाल बंद करने की सलाह देने की सिफारिश की है. खुफिया एजेंसियों का कहना है कि चीनी ऐप सुरक्षा के लिहाज से असुरक्षित हैं और इनकी आड़ में बड़े पैमाने पर डेटा भारत से बाहर भेजा जा रहा है.

Indian Intel Agencies Flag 52 Chinese Apps including TikTok UC Browser Zoom: भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी विवाद के बीच भारतीय खुफिया एजेंसियों ने सरकार से टिकटॉक और जूम सहित चीन से जुड़े 52 मोबाइल ऐप को ब्लॉक करने या लोगों से इसका इस्तेमाल बंद करने की सलाह देने की सिफारिश की है. खुफिया एजेंसियों का कहना है कि चीनी ऐप सुरक्षा के लिहाज से असुरक्षित हैं और इनकी आड़ में बड़े पैमाने पर डेटा भारत से बाहर भेजा जा रहा है.

एजेंसियों ने सरकार को जो लिस्ट भेजी है, उसमें टिकटॉक और वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप जूम के अलावा यूसी ब्राउजर, शेयर इट, क्लीन मास्टर और एक्सजेंडर जैसे ऐप भी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार, एजेंसियों की ओर से दिये गए प्रस्ताव का समर्थन राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) ने भी किया है. एनएससीएस का मानना है कि चीनी ऐप भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं. प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है. सभी मोबाइल ऐप के मानक और उससे जुड़े जोखिम की जांच की जाएगी.

Also Read: India China Ladakh Face-Off: चाइनीज प्रोडक्ट्स के बॉयकॉट से Xiaomi, Vivo, OPPO को लगेगा झटका, Micromax, Lava, Intex, Karbonn के लौटेंगे अच्छे दिन

बताते चलें कि इस साल अप्रैल में गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन (कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया) के प्रस्ताव पर चीनी ऐप जूम के इस्तेमाल को लेकर एक एडवाइजरी जारी की थी. भारत पहला देश नहीं है, जिसने सरकार के भीतर जूम के इस्तेमाल पर रोक लगायी. इससे पहले अमेरिका, जर्मनी और ताइवान ने भी सरकारी एजेंसियों को जूम ऐप का इस्तेमाल प्रतिबंधित किया था.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें