19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! आपके स्मार्टफोन से पर्सनल डेटा चुरानेवाले मोबाइल ऐप्स का पता चला, डिलीट करने में देरी पड़ेगी भारी

Tiktok Spying, TikTok, Snooping, Ios 14 Universal Clipboard, Cyber security, Chinese Apps Spying, Apple Ios 14, Apple: भारत सरकार ने हाल ही में टिकटॉक सहित 59 चीनी ऐप्स को बैन किया. इसके बाद ऐपल यूजर्स की जासूसी करने को लेकर भी टिकटॉक खबरों में रहा. ऐपल के iOS 14 में दिये गए एक फीचर के जरिये पता चला था कि TikTok ऐप यूजर्स के क्लिपबोर्ड को पढ़ रहा है. अब iOS के इसी फीचर के जरिये 50 ऐप्स की पूरी लिस्ट सामने आयी है, जो इसी तरह बैकग्राउंड में यूजर्स के क्लिपबोर्ड को एक्सेस करते पकड़े गए हैं.

iOS 14 Clipboard Reveals 50 Mobile Apps Snooping : भारत सरकार ने हाल ही में टिकटॉक सहित 59 चीनी ऐप्स को बैन किया. इसके बाद ऐपल यूजर्स की जासूसी करने को लेकर भी टिकटॉक खबरों में रहा.

ऐपल के iOS 14 में दिये गए एक फीचर के जरिये पता चला था कि TikTok ऐप यूजर्स के क्लिपबोर्ड को पढ़ रहा है. अब iOS के इसी फीचर के जरिये 50 ऐप्स की पूरी लिस्ट सामने आयी है, जो इसी तरह बैकग्राउंड में यूजर्स के क्लिपबोर्ड को एक्सेस करते पकड़े गए हैं.

इस लिस्ट में रेडिट, एक्युवेदर, लिंक्डइन, कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल, अलीएक्सप्रेस और गूगल न्यूज जैसे बड़े नाम शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पबजी मोबाइल, ट्रूकॉलर और टिकटॉक जैसे ऐप्स ने इस समस्या को दूर कर लिया है और अब यह iOS यूजर्स के क्लिपबोर्ड को नहीं पढ़ रहे. लिंक्डइन और रेडिट ने इसे ठीक करने का वादा किया है.

Also Read: iOS Security Hole को लेकर Apple ने सभी iPhone यूजर्स को किया अलर्ट

मालूम हो कि ऐपल अपने यूजर्स को यूनिवर्सल क्लिपबोर्ड की सुविधा देता है. इस क्लिपबोर्ड के जरिये आप कोई भी जानकारी या Text एक से दूसरे ऐपल डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं, iOS 14 के जरिये ऐपल ने एक नया फीचर जोड़ा है. जब भी कोई ऐप इस यूनिवर्सल क्लिपबोर्ड को एक्सेस करता है तो यूजर्स को तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाता है. इस फीचर की मदद से ही इन ऐप्स का खुलासा हो पाया है.

खास बात यह है कि सेक्योरिटी रिसर्चर्स ने एक ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के जरिये इन 50 ऐप्स की पूरी लिस्ट जारी की है. इसमें गेम्स से लेकर, न्यूज और सोशल मीडिया ऐप्स शामिल हैं. गेम्स की कैटेगरी में 8 बॉल पूल, पबजी मोबाइल जैसे ऐप, न्यूज कैटेगरी में एबीसी न्यूज, न्यू यॉर्क टाइम्स, रॉयटर्स जैसे ऐप्स, सोशल मीडिया कैटेगरी में टिकटॉक, ट्रूकॉलर और वीबो जैसे ऐप्स शामिल हैं.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें