IPL 2023 Final GT vs CSK Live Streaming And Telecast : चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स (CSK vs GT) के बीच आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला यानी फाइनल मैच (IPL 2023 Final) आज खेला जाएगा. यह मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम- नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस अपना खिताब बचाने के लिए मैदान पर है, वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी उठाना चाहेगी. आइए जानते हैं कि आप यह महामुकाबला कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हुई थी और लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. दोनों के बीच इससे पहले क्वालिफायर-1 में भिड़ंत हुई थी. इस दौरान दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत-हार का सामना किया है. अब फाइनल मैच भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है. यह देखना अब दिलचस्प होगा कि फाइनल में कौन सी टीम बाजी मारती है.
Also Read: GT vs CSK IPL 2023 Final: 3GB डेली डेटा प्लान्स के साथ बिंदास लें आईपीएल फाइनल का मजा
आईपीएल 2023 का फाइनल कब और कहां खेला जाएगा?
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज 28 मई, रविवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के लिए टॉस शाम 7:00 बजे होगा.
आईपीएल 2023 का फाइनल टीवी पर कैसे देखें लाइव?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच का सजीव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से किया जाएगा.
Also Read: GT vs CSK IPL 2023 Final: आईपीएल फाइनल का मजा दोगुना कर देगा जियो का यह फ्री डेटा वाला प्लान
आईपीएल 2023 का फाइनल फ्री में कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
चेन्नई और गुजरात के बीच खेले जाने आईपीएल 2023 के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट के जरिये फ्री में की जाएगी.
गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें अब तक चार बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इनमें से गुजरात ने 3 बार और चेन्नई ने 1 बार जीत दर्ज की है. गुजरात ने जहां लीग मुकाबले जीते हैं, वहीं चेन्नई ने प्लेऑफ का मुकाबला जीता है.